ऑनलाइन रेस्टोरेंट से भोजन की होम डिलीवरी चालू
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, लस्सी, दही मट्ठा एवं छाछ की भी व्यवस्था
छात्रा के अगवा का आरोपित युवक प्रेमिका के साथ पहुंचा थाने
आरा (मो. वसीम)। कोरोना को लेकर जारी अनलॉक वन में सोमवार से आरा शहर के होटल, रेस्तरां एवं स्मृति फूड प्लाजा खुल गए हैं। इससे लजीज खाना खाने के शौकीन ग्राहकों में काफी खुशी देखने को मिली। स्मृति फूड प्लाजा के प्रोपराइटर के.एम. अग्रवाल ने बताया कि फूड प्लाजा में लोगों को शुद्ध शाकाहारी व्यंजन खाने को मिलेंगे।
संदेश विधायक की करीब 12 करोड़ की अचल संपत्ति पर प्रशासन की नजर
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, लस्सी, दही मट्ठा एवं छाछ की भी व्यवस्था
इसके अलावे ऑनलाइन रेस्टोरेंट से भोजन की होम डिलीवरी जोमैटो एवं स्विगी के माध्यम से की जा रही है। इसके अलावे स्मृति फूड प्लाजा के मोबाइल नंबर पर भी कॉल कर भोजन का आॅडर दे सकते हैं। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए स्मृति फूड प्लाजा में दूध से बने लस्सी, छाछ, दही, मट्ठा, घी, आइसक्रीम भी उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर रेस्टोरेंट स्मृति फूड में साफ-सफाई का भरपूर ख्याल रखा जा रहा है। स्टाफ को भी विशेष हिदायत दी गई है। सभी स्टाफ मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।
और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज
हत्या के पीछे वर्चस्व की भी चर्चा, एक कुख्यात का भी आ रहा नाम=पढिए पुरी खबर विस्तार से…