Demha Udwantnagar Bhojpur – जख्मियों का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
Demha Udwantnagar Bhojpur आरा: भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पूर्वी डेम्हां गांव में रविवार की सुबह गाली-गलौज करने के विवाद को लेकर मां-बेटे एवं बहू की पिटाई कर दी गई। इससे तीनों जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए उदवंतनगर पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मियों में धनकुंवरी देवी, उसका पुत्र प्रमोद कुमार एवं बहू शारदा देवी शामिल है।
Demha Udwantnagar Bhojpur – Mother-son and daughter-in-law beaten in dispute
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पूर्वी डेम्हां गांव में घटी घटना
जख्मी प्रमोद कुमार ने बताया कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पूर्वी डेम्हां (Demha Udwantnagar Bhojpur) गांव में रविवार की सुबह वह अपने खेत में धान काटने गया था। जहां गांव के ही कुछ युवकों द्वारा उसके खेत में शौच कर दिया गया था।जिसको लेकर वह गाली-गलौज कर रहा था। उसी बीच गांव में ही कुछ लोग वहां आ धमके और गाली-गलौज का विरोध करने लगे। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। इसके बाद दूसरे पक्ष द्वारा तीनों मां-बेटे एवं बहू की पिटाई कर दी।
डुमरांव घराना ध्रुवपद परम्परा के बैनर तले आयोजित हुआ सोलह दिवसीय संगीत सम्मेलन
Perhap Bhojpur – सहार थाना के पेरहाप पश्चिम टोला में युवक को सरेशाम गोलियों से भून डाला
देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’
देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल
देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने