कोरोना वायरस से बचाव हेतु समाजसेवी नेपाली यादव उर्फ अवधेश यादव द्वारा वितरित किया गया साबुन
आरा। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए संदेश प्रखंड के जमुआंव गांव में बुधवार को युवा नेता व समाजसेवी नेपाली यादव उर्फ अवधेश यादव द्वारा डिटॉल साबुन वितरित किया गया। इस मौके पर नेपाली यादव ने घर-घर जाकर लोगों को हाथ धोने के लिए डिटॉल साबुन प्रदान किया। इस इस दौरान टीम के राकेश यादव, केदार यादव, अरविंद कुमार, मनीष ठाकुर ने अन्य इलाकों में ग्रामीणों के बीच डिटॉल साबुन वितरित किया
एसपी ने मंगलवार को लॉंच किया पुलिस ऐप