Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरशाहपुर के हरिहरपुर पंचायत में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट,12 जख्मी

शाहपुर के हरिहरपुर पंचायत में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट,12 जख्मी

Devaich Kundi News:शाहपुर पुलिस ने दोनों पक्षों के 17 लोगों को किया गिरफ्तार, जेल भेजने की तैयारी

खबरे आपकी बिहार/आरा: Devaich Kundi News भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पंचायत अंतर्गत देवाईच कुंडी गांव में सोमवार की दोपहर जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। उसमें दोनों पक्षों के दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। उनमें सात घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल, जबकि पांच का शाहपुर रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है।

घायलों में देवाईच कुंडी गांव निवासी दुबारी बिंद, उनकी पत्नी पार्वती देवी,पुत्र अमर दयाल चौधरी, भाई पप्पू बिंद,अंगद बिंद, पुकारी बिंद उर्फ ओम प्रकाश, गीता कुंवर जबकि दूसरे पक्ष के पांच लोग शामिल है। वहीं पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्ष के 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जख्मी एक पक्ष की ओर से बताया कि उनके घर की कुछ महिलायें शौच करने के लिए बधार में जाती हैं। उस पर दूसरे पक्ष द्वारा अपनी जमीन बताते हुए वहां शौच करने से रोका जाता है। महिलाओं पर टोनबाजी भी की जाती है। उसी बात को लेकर उनके घर के लोग पूछताछ करने गये, तो दूसरे पक्ष द्वारा सभी की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। उसमें सभी जख्मी हो गए।

इधर, इस मामले में शाहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। उसमें दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग जख्मी हैं। दोनों पक्षों द्वारा बीस-बीस लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। उस मामले में एक पक्ष के दस और दूसरे पक्ष के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular