Plantation of trees:वृक्षारोपण का मुख्य कार्यक्रम शाहपुर के देवमलपुर से हुआ शुरू
खबरे आपकी/भोजपुर/शाहपुर: शाहपुर प्रखंड के देवमलपुर गांव निवासी भाजपा नेता रणविजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह द्वारा अपने बेटियों के जन्मदिन के अवसर पर ग्यारह हजार फलदार पौधे लगवाए गए। उक्त पौधे उनके घरवालों, ग्रामीणों एवं उनके समर्थकों द्वारा विभिन्न गांव में लगाए गए।
Plantation of trees:वृक्षारोपण कर बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का दिया संदेश
इस अवसर पर भाजपा नेता रणविजय सिंह उर्फ मुन्ना ने कहा कि बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसे संदेश को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बेटियों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण को संतुलित करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का काम किया। ताकि समाज में यह संदेश जाए कि बेटियों के नाम पर भी समाज के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को भी संतुलित बनाया जा सकता है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में उनका साथ उनकी पत्नी भाजपा नेत्री सुनीता देवी ने भी बखूबी साथ दिया। वृक्षारोपण का कार्य शाहपुर, बिहिया चौरास्ता, बिहिया बाजार के आसपास, आरा सहित कई स्थानों पर किया जा रहा है।