Friday, April 4, 2025
No menu items!
HomeNewsहत्या की घटना को अंजाम देने जा रहे अभियुक्त हथियार के साथ...

हत्या की घटना को अंजाम देने जा रहे अभियुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार

Youth arrested with weapon: प्रिन्स कुमार, अभिमन्यु कुमार, श्रवण कुमार तीनो एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर धर्मेन्द्र कुश्वाहा को गोली मारने जा रहे थे,तभी तीनो पुलिस की गाड़ी को देखकर, मोटरसाईकिल से उतरकर भागने लगे। यह देखकर धनगाई थाना गश्ती दल के द्वारा एक युवक को खदेड़कर पकड़ा गया तथा उसकी विधिवत् तलाशी / जॉच किया तो उसके पास से 01 लोडेड देशी कट्टा, मोबाईल बरामद किया गया।

Dhangai Crime: भोजपुर जिला के धनगाई थानान्तर्गत अवैध आग्नेयास्त्र (01 देशी कट्टा एवं 01 कारतूस) के साथ 01 अपराधकर्मी को किया गया गिरफ्तार

BK

Bihar/Ara: भोजपुर जिला के धनगाई थानान्तर्गत ग्राम डुमराव में नाच देखने के क्रम में धर्मेन्द्र कुश्वाहा तथा प्रिन्स कुमार के बिच झगड़ा विवाद को लेकर दिनांक 29.04.2023 शनिवार को समय करीब 15:30 बजे अपराह्न प्रिन्स कुमार, अभिमन्यु कुमार, श्रवण कुमार तीनो एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर धर्मेन्द्र कुश्वाहा को गोली मारने जा रहे थे।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

वही धनगाई थाना की गश्ती टीम हाईवे से दक्षिण तरफ जाने वाली रोड जो बलुवाई ग्राम की ओर जाता हैं, के पास से गश्ती करते हुए आगे जा रही थी तभी तीनो पुलिस की गाड़ी को देखकर, मोटरसाईकिल से उतरकर भागने लगे। यह देखकर धनगाई थाना गश्ती दल के द्वारा एक युवक को खदेड़कर पकड़ा गया (Youth arrested with weapon) तथा उसकी विधिवत् तलाशी / जॉच किया तो उसके पास से 01 लोडेड देशी कट्टा, मोबाईल बरामद किया गया।

वही साथ रहें दो अन्य मोटरसाईकिल सवार मौके से भाग निकले। फिरार अभियुक्तों के संबंध में प्रिंस कुमार से पूछताछ कर गठित टीम के द्वारा छापामारी किया जा रहा हैं।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular