Wednesday, April 23, 2025
No menu items!
HomeबिहारBhojpurआभूषण लूट कांड में भोजपुर का टॉपटेन अपराधी गिरफ्तार

आभूषण लूट कांड में भोजपुर का टॉपटेन अपराधी गिरफ्तार

Dhangai Loot: वह तीयर थाने के अंधारी बाग गांव निवासी कन्हैया सिंह का पुत्र मनीष राइडर है। उसे अंधारी बाग स्थित मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है।

  • हाइलाइट :-
    • 15 सितंबर की शाम अपनी दुकान बंद कर बेटे लवकुश के साथ बाइक से घर लौट रहा था दुकानदार अशोक सोनी
    • एनएच 319 पर महादेव चौक के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने कट्टा भिड़ाकर जेवर वाला बैग छीन लिया था

Dhangai Loot आरा/धनगाईं: भोजपुर जिले के धनगाईं थाना अंतर्गत महादेव चौक के पास पिछले सितंबर माह में आभूषण कारोबारी लूट कांड के मुख्य अपराधी को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह तीयर थाने के अंधारी बाग गांव निवासी कन्हैया सिंह का पुत्र मनीष राइडर है। उसे अंधारी बाग स्थित मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। वह अन्य थानों में लूट की अन्य घटनाओं में भी शामिल है। पुलिस की पूछताछ में उसने लूट की अन्य घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई।

Bharat sir
Bharat sir

उन्होंने बताया कि 15 सितंबर की शाम जगदीशपुर निवासी आभूषण व्यवसायी अशोक सोनी तीयर थाने के देवराढ़ स्थित अपनी दुकान बंद कर बेटे के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। तभी महादेव चौक के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर उनसे करीब तीन किलो के चांदी के जेवर और दो मोबाइल छीन लिया गया था।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

लुटेरों की गिरफ्तारी और लूटे गए जेवर की बरामदगी को जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। टीम द्वारा पूर्व में तीन अपराधियों को लूटे गए चांदी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था। तीनों की निशानदेही पर लूटकांड के मुख्य अपराधी मनीष राइडर को गिरफ्तार कर लिया गया। वह टॉपटेन अपराधियों में शामिल था। पूछताछ में उसने धनगाई सहित अन्य थानों में लूट की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। उन मामलों में भी उसे रिमांड किया जाएगा।

एसपी ने बताया कि आभूषण कारोबारी से इस लूट की घटना में दो अन्य अपराधियों की भी संलिप्ता सामने आ रही है। दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। टीम में धनगाई थानाध्यक्ष नीतू प्रिया, जगदीशपुर थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह और डीआईयू के अफसर और जवान शामिल थे।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular