DIG reviewed the injured jawan: मुठभेड़ में शामिल पुलिस अफसर एवं जवानों को गैलेन्ट्री के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। मुठभेड़ में शामिल पुलिस कर्मियों ने बहादुरी का कार्य किया है
- मुठभेड़ के दौरान जख्मी जवान को देखने के बाद बोले शाहाबाद रेंज के डीआईजी
- कहा: मुठभेड़ में शामिल पुलिस कर्मियों को गैलेन्ट्री के लिए भेजा जाएगा प्रस्ताव
Bihar/Ara: शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा शुक्रवार की दोपहर आरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में जाकर अपराधियों के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से घायल जवान अर्जुन कुमार से मुलाकात की। DIG reviewed the injured jawan इस दौरान उसका हालचाल जाना, उसके परिजनों से भी बातचीत की।
इसके बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए डीआईजी नवीन चंद्र झा ने कहा कि गुरुवार को पेट्रोल पंप संचालक से रुपए लूटकर भाग रहे अपराधियों और पुलिस के बीच टाउन थाना क्षेत्र के बिन्दटोली इलाके में मुठभेड़ हुआ था, जिसमें गोली लगने से जवान अर्जुन कुमार घायल हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को भी गोली लगी है। जख्मी जवान को देखने के लिए वे आए हुए थे। उन्होंने कहा कि जवान की स्थिति ठीक है। चिकित्सक से बात हुई है। वह खतरे से बाहर है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा उसके स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सक से बातचीत कर निगरानी रखी जा रही है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा, तो निश्चित रुप से पुलिस उसका माकूल जवाब देगी। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में शामिल पुलिस अफसर एवं जवानों को गैलेन्ट्री के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। मुठभेड़ में शामिल पुलिस कर्मियों ने बहादुरी का कार्य किया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।