Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
HomeNewsउत्तरप्रदेशयोगी अजय नाथ ने गरीब छात्रों के लिए उपलब्ध कराया किताबें व...

योगी अजय नाथ ने गरीब छात्रों के लिए उपलब्ध कराया किताबें व अन्य सामग्री

Yogi Ajay Nath : बाबा गोरखनाथ पीठ के प्रतिष्ठित संत योगी अजय नाथ ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद अंतर्गत सरंगडीह, बुद्धीपुर में स्थित स्वामी रामनरेश परमहंस इंटर्मीडिएट कालेज का दौरा किया।

Yogi Ajay Nath : बाबा गोरखनाथ पीठ के प्रतिष्ठित संत योगी अजय नाथ ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद अंतर्गत सरंगडीह, बुद्धीपुर में स्थित स्वामी रामनरेश परमहंस इंटर्मीडिएट कालेज का दौरा किया।

  • हाइलाइट : Yogi Ajay Nath
    • स्वामी रामनरेश परमहंस इंटर्मीडिएट कालेज में योगी अजय नाथ का भ्रमण
    • कहा : गरीब बच्चों को सशक्त बनाना समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी
    • गुरुओं के योगदान को हमेशा याद किया जाना चाहिए : योगी अजय नाथ

Yogi Ajay Nath : उतर प्रदेश: बाबा गोरखनाथ पीठ के प्रतिष्ठित संत योगी अजय नाथ ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद अंतर्गत सारंगडीह, बुद्धीपुर में स्थित स्वामी रामनरेश परमहंस इंटर्मीडिएट कालेज का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने महंत घनश्याम दास जी महाराज द्वारा संचालित इस शिक्षण संस्थान के गरीब छात्रों के लिए 3000 किताबों का वितरण किया।

विद्या के प्रति अपने समर्पण और श्रद्धा को प्रकट करते योगी अजय नाथ जी महाराज का यह योगदान गरीब छात्रों के लिए न केवल शैक्षणिक विकास का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि उनके आत्मविश्वास और सामाजिक स्थिति को भी बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

योगी अजय नाथ ने कहा कि शिक्षा का प्रकाश हर बच्चे तक पहुंचाना आवश्यक है। इससे आने वाले समय में समाज में सकारात्मक बदलाव की संभावनाएं बढ़ेंगी। समाज में परिवर्तन लाने के लिए सिर्फ भावनाएं ही नहीं, बल्कि ठोस कदम भी आवश्यक हैं। गुरुओं के योगदान को हमेशा याद किया जाना चाहिए। शिक्षा का प्रसार और गरीब बच्चों को सशक्त बनाना समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। गरीब बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाकर हम एक सशक्त और समृद्ध समाज की रचना कर सकते हैं।

इस समारोह की शुरुआत ब्रह्मलिन श्री श्री 108 श्री महंत स्वामी रामनरेश दास जी महाराज (परमहंस) के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। योगी अजय नाथ ने उनकी प्रतिमा पर माल्यपर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ अनेक संत और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संतों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से भी महत्वपूर्ण बना दिया।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular