Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानपांच सौ जरूरतमंदों के बीच भोजन का हुआ वितरण

पांच सौ जरूरतमंदों के बीच भोजन का हुआ वितरण

जदयू के नगर अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ पुतुल के नेतृत्व में हुआ वितरण कार्यक्रम

बिहार आरा (संवाददाता मो. वसीम)। जदयू के नगर अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ पुतुल के द्वारा गुरुवार को जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया। इस दौरान 500 जरूरतमंदों के बीच कचौड़ी, भुजिया एवं हलवा का वितरण किया गया। नगर अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ पुतुल ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पूरा विश्व परेशान है। भारत में भी लॉक डाउन है। लॉक डाउन के दौरान गरीब व जरूरतमंद लोगों को की सेवा के लिए आज भोजन के पैकेट का वितरण किया गया।

Distribution of food among five hundred needy
Distribution of food among five hundred needy

इस दौरान शिवगंज, महाजन टोली, स्टेशन रोड, मठिया, महादेवा, बस स्टैंड तथा महादलित बस्ती में भोजन का वितरण किया गया। इस मौके पर नवनीत सिंह, सुनील गुप्ता, मनोज सिंह, विनोद सिंह, बंटी कुमार, बबलू कुमार, टिंकू कुमार, विजय कुमार, पंकज सिंह, टिंकू प्रसाद, सुशील कुमार मिश्रा, वीर बहादुर ओझा एवं समाजसेविका सुभाषिणी का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular