समाजसेवी सह युवा जदयू के प्रदेश महासचिव सुशील सिंह टाईगर के नेतृत्व में हुआ वितरण
रिपोर्टः मो. वसीम
आरा। देशव्यापी लॉकडाउन के दरम्यान के तत्वावधान में आरा के विभिन जगहों पर जाकर असहायों तथा जरूरतमंदों के बीच 500 लोगों के बीच पुडी-सब्जी के पैकेटों का वितरण किया गया। सामाजिक एवं अन्य लोगो की सहायता से पुडी, सब्जी व मिठाई का पैकेट असहायों को वितरण किया गया। समाजसेवी सह युवा जद यू के प्रदेश महासचिव सुशील सिंह टाईगर ने कहा कि लॉकडाउन जारी रहने के कारण निर्धन मजदूर परिवारों के लिए भोजन के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के विभिन्न मोहल्लों और बस्तियों में जाकर भोजन वितरण कर लॉकडाउन का दंश झेल रहे गरीबों, असहायों व जरूरतमंदों की सेवा की साथ ही सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए बीच-बीच में लोगों को सोशल डिस्टेंस के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। ताकि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराया जा सके। यह सेवा कार्य लगातार तब तक जारी रहेगा। जब तक देशव्यापी लॉकडाउन से आम जनता को निजात न मिल सके।
असहाय तथा जरूरतमंदों को सहयोग करने वालों में खटखट सिंह, ज्योति सिंह, तिवारी जी, लडन जी, गुड्डू कुमार, आशीष कुमार, मिथिलेश दुबे, राहुल कुमार, अमित कुमार समेत कई प्रमुख सामाजिक लोग भी सम्मिलित रहे।