आरा मंडल कारा में जिला प्रशासन का छापा, दो घंटे तक चली तलाशी
डीएम और एसपी के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह छापेमारी की हुई कार्रवाई
हर वार्ड की ली गयी तलाशी, छापेमारी में नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान
आरा। मंडल कारा, आरा में गुरुवार की सुबह जिला प्रशासन द्वारा छापेमारी की गयी। करीब दो घंटे तक छापेमारी के दौरान जेल के हर वार्ड की गहन तलाशी ली गयी। किचेन से शौचालय तक की भी जांच की गयी। हालांकि इस दौरान किसी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। डीएम राजकुमार और एसपी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने जेल में धावा बोला। उसके बाद जेल के कोने-कोने को खंगाला गया। वार्ड, किचेन और अस्पताल सहित जेल में हर जगह तलाशी ली गयी। इस दौरान अधिकारियों द्वारा जेल की साफ-सफाई आदि की भी जांच की गयी। जेल अधीक्षक संदीप कुमार के अनुसार रूटीन छापेमारी थी। डीएम और एसपी के नेतृत्व में करीब दो घंटे तक तलाशी अभियान चला। साफ-सफाई की भी जांच की गयी। डीएम सहित अन्य अधिकारी इससे संतुष्ट दिखे। खासकर बंदियों की ओर से की गयी सफाई से डीएम सहित अन्य अधिकारी खुश दिखे। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भी हमेशा तलाशी ली जाती रही है। छापेमारी में सदर एसडीओ ज्योतिनाथ शाहदेव और एएसपी हिमांशु सहित अन्य अधिकारियों के अलावे करीब दो सौ की संख्या में महिला व पुरुष सिपाही शामिल थे। इधर, अचानक छापेमारी से बंदियों में हड़कंप मचा रहा।