कार्यकारिणी कमिटी में 6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री, 6 मंत्री, कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, कार्यालय प्रभारी सहित 11 प्रवक्ता, 3 क्षेत्रीय प्रभारी बने
अन्य खबरें देखें- फेसबुक पेज (खबरें आपकी)
आरा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने जिला कार्यकारिणी कमिटी का गठन किया। नयी कार्यकारिणी कमिटी में 6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री, 6 मंत्री, कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, कार्यालय प्रभारी सहित 11 प्रवक्ता, 3 क्षेत्रीय प्रभारी के साथ विधि प्रकोष्ठ, स्टडी सेल, कमल क्लब, यंग प्रॉफेशनल प्रभार का भी घोषणा किया गया।
जिसमें जिला उपाध्यक्ष संतोष तिवारी, नवीन राय, रितेश वर्मा, राहुल सिंह, अमित चंद्रवंशी, कुमार अभिमन्यु, महामंत्री जीत प्रकाश पासवान, मृत्युंजय तिवारी, कोषाध्यक्ष सूर्यकान्ति देवी, मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन, सह मीडिया प्रभारी राहुल सिंह, कार्यालय मंत्री अभिनव सिंह, प्रशांत सिंह एवं प्रवक्ता में अखिलेश प्रसाद, रविकांत पांडेय, मनीष यादव, राहुल पांडेय, अंकेश कुमार, राहुल मिश्रा, सुमित सिंह, करीमन ओझा, प्रमोद सिंह, संतोष शाह, मुकेश सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी संजीव सिंह, मुकेश पाण्डेय, जनमेजय सिंह, प्रकोष्ठ में जितेन्द्र कुमार, पल्लवी प्रियदर्शी, नवीन कुमार, अंकित प्रियदर्शी, सुधीर शुक्ला, अंकित सिंह, कुंदन कुमार को मनोनीत किया गया है।
मुंबई से आया मृत प्रवासी मजदूर भी पाया गया कोरोना पाॅजिटिव
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने भाजपा कार्यकारिणी की तरफ से सभी नव-मनोनीत भाजयुमो के जिला कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई दिए एवं उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विशेष रूप से बधाई के पात्र है उन्होंने पार्टी के विचारधारा के अनुरूप सबका साथ सबका विश्वास के तर्ज पर सभी जाति-धर्म के लोगो को जिला कार्यकारिणी कमिटी में जगह दिया जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।
मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने बताया कि भाजपा परिवार के जिलापदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा युवा मोर्चा के सभी नव-मनोनीत जिला कमिटी के सदस्यों को सुबह से ही फोन, व्हाट्सएप, फेसबुक एवं ट्विटर के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।