job cards: भोजपुर के जिलाधिकारी, तनय सुल्तानिया ने मंगलवार को शाहपुर प्रखंड के बिलौटी पंचायत स्थित महादलित टोलों में आयोजित विशेष शिविर का निरीक्षण किया।
- हाइलाइट्स: job cards
- शाहपुर प्रखंड के बिलौटी महादलित टोलों में लगे विशेष शिविर का डीएम ने किया निरीक्षण
- आयोजित विशेष शिविर में डीएम ने मनरेगा योजना के तहत किया जॉब कार्ड का वितरण
आरा/शाहपुर: भोजपुर के जिलाधिकारी, तनय सुल्तानिया ने मंगलवार को शाहपुर प्रखंड के बिलौटी पंचायत स्थित महादलित टोलों में आयोजित विशेष शिविर का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन द्वारा वंचित समुदाय तक सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में यह निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने महादलित समुदाय के सदस्यों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी स्थानीय चुनौतियों और समस्याओं को समझने का प्रयास किया। उन्होंने उन्हें विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इस विशेष शिविर में जिलाधिकारी ने मौके पर ही मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड का वितरण किया।
साथ ही, इस शिविर में ऑन-द-स्पॉट जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांगता कार्ड आदि का निष्पादन के अलावा, जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय निर्माण, हर घर नल-जल योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी छूटे हुए पात्र लाभुकों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित कराया जाए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ. अनुपमा सिंह, निदेशक डीआरडीए, जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी संजीत कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, शाहपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह,अंचलाधिकारी शाहपुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।