Agriculture Task Force: डीएम तनय सुल्तानिया द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को तीन दिनों के अंदर बाढ़ से प्रभावित प्रखंडों में हुई फसल क्षति की पुनः जांच करने का निर्देश दिया गया।
- हाइलाइट : Agriculture Task Force
- कृषकों के लंबित ई. केवाईसी को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश
- बाढ़ से प्रभावित हुए फसल की क्षति के आवेदन हेतु प्रचार प्रसार करने का निर्देश
Agriculture Task Force: आरा समाहरणालय सभागार में भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा की गई। समिक्षा के कम में लाभार्थी कृषकों के लंबित ई. केवाईसी को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।साथ ही जहां पर ई.केवाईसी लंबित है उस प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा बाढ़ से प्रभावित प्रखंड यथा कोईलवर,बड़हरा,शाहपुर,आरा सदर में हुए फसल की क्षति के रकवा के बारे में जिला कृषि पदाधिकारी से पृच्छा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा इनपुट अनुदान योजना के तहत कृषको को सहायता इनपुट राशि उपलब्ध कराने हेतु अधिक से प्रचार प्रसार करने एवं कृषको को आवेदन करने के लिए जानकारी उपल्ब्ध करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी को तीन दिनों के अंदर बाढ़ से प्रभावित प्रखंडों में हुई फसल क्षति की पुनः जांच करने का निर्देश दिया गया। जिससे कोई भी किसान अनुदान से वंचित न रह सके और भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत ना मिले।
बैठक में अपर समाहर्ता समेत जिला कृषि पदाधिकारी, भोजपुर, उप परियोजना निदेशक,आत्मा, सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक,पौधा संरक्षण, सख्यक निदेशक, कृषि अभियंत्रण ,सहायक निदेशक रसायन, सहायक निदेशक भुमि संरक्षण उपस्थित थे।