कहाः चिकित्सक व कर्मियो ने अपनी जान की परवाह नही करके लोगों की सेवा की
आरा सदर अस्पताल में शनिवार को डीएम रोशन कुशवाहा ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं सफाई कर्मियों को बुके एवं शॉल देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालो में चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. प्रभात प्रकाश, डॉ. विजय मिश्रा, स्वास्थ्यकर्मियों में गुड़िया कुमारी, रामाकांत सिन्हा, संयुक्ता कुमारी, ममता कुमारी, रिंकू कुमारी, रश्मि कुमारी, अधीक्षक कार्यालय के सत्य प्रकाश, मनोज कुमार गुप्ता, पंकज कुमार व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों में अरुण कुमार पांडेय, अरविंद कुमार, सोनू कुमार एवं सफाई कर्मचारी पूजा कुमारी शामिल है।
मौके पर डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि हमारे चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी एवं सफाईकर्मी ने इस कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह नही करके लोगों की सेवा की है। जिसके कारण कई चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी संक्रमित हुए। ठीक होकर दोबारा से अपनी ड्यूटी को कर्तव्य समझकर निभा रहे हैं।
बता दे कि सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिन्हा एवं उनकी टीम के अथक परिश्रम से बहुत कम समय में ओपीडी बिल्डिंग में कोविड-19 वार्ड का शुभारंभ किया गया।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ई. संजय शुक्ल का राष्ट्रभक्तों को संदेश
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
आरा शहर के सभी दुकानों को प्रतिदिन खोलने का जिला प्रशासन ने लिया निर्णय