Monday, January 6, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर में सीएम की संभावित यात्रा की तैयारी को ले डीएम ने...

भोजपुर में सीएम की संभावित यात्रा की तैयारी को ले डीएम ने किया निरीक्षण

शाहपुर बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भोजपुर आगमन को लेकर पांच गांवों का चयन करना है।

DM inspected Biloti and Harigaon: शाहपुर बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भोजपुर आगमन को लेकर पांच गांवों का चयन करना है।

  • हाइलाइट : DM inspected Biloti and Harigaon
    • मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को ले डीएम ने लिया जायजा
    • जगदीशपुर के हरिगांव व शाहपुर के बिलौटी पहुंचे डीएम ने दिए निर्देश
    • पांच गांवों के चयन को ले रविवार को डीएम ने राजापुर का किया था निरीक्षण

आरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भोजपुर जिले में संभावित यात्रा को लेकर डीएम तनय सुल्तानिया ने सोमवार को जगदीशपुर के हरिगांव और शाहपुर के बिलौटी गांव का जायजा लिया। इसके पूर्व डीएम रविवार को कोईलवर के राजापुर व शनिवार को उदवंतनगर पहुंचे थे। शाहपुर बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भोजपुर आगमन को लेकर पांच गांवों का चयन करना है।

भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया इसी को लेकर सोमवार को शाहपुर के बिलौटी में स्थित तालाब का निरीक्षण किये और इसके सौंदर्यीकरण के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने तालाब के चारों ओर हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से पेड़-पौधे लगाने, खेल और मनोरंजन को बढ़ावा देने के लिए तालाब के समीप एक खेल मैदान विकसित करने और जीविका के माध्यम से तालाब में बतख शेड का निर्माण कराने का निर्देश दिया।

Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
previous arrow
next arrow

इसके अलावा उन्होंने तालाब के पास स्थित एक जर्जर भवन को तोड़कर उसकी जगह जीविका पुस्तकालय बनाने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मध्य विद्यालय बिलौटी का भी जायजा लिया और वहां संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को बेहतर बनाने के लिए माइनिंग फंड का उपयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों और समुदाय के विकास में सहायता मिलेगी। मौके पर शाहपुर बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Dharampal Singh
Dharampal Singh

वही डीएम ने सोमवार को जगदीशपुर के हरिगांव पहुंचकर पंचायत सरकार भवन, हाई स्कूल, मोहित सरोवर पार्क, खेल मैदान और अस्पताल का निरीक्षण किया। डीएम ने खेल मैदान को सुन्दर बनाने और मोहित सरोवर के चारों तरफ सड़क बनाने का निर्देश भी दिया। मौके पर जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार, बीडीओ सुदर्शन कुमार, सीओ विश्वजीत निलांकार सहित अन्य लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरिगांव आए थे।

Jayanandan Chaudhary
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi
Jayanandan Chaudhary
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular