Monday, November 18, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानडीएम रोशन कुशवाहा ने होम क्यूरेटाइन से संबंधित जारी किए निर्देश

डीएम रोशन कुशवाहा ने होम क्यूरेटाइन से संबंधित जारी किए निर्देश

जिलेवासियों से की अपील कोरोनावायरस को लेकर रहें सतर्क

दिए गए दिशा-निर्देश का करते रहे पालन

बिहार आरा। भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए आम लोगों को होम क्यूरेनटाइन से संबंधित दिशानिर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने लोगों से कहा है कि वे किसी भी परिस्थिति में घर से बाहर नही निकले और न ही भीड़ भाड़ वाली जगह किसी धार्मिक स्थल, शादी- विवाह, शोक सभा, श्राद्ध आदि में शामिल नहीं हो और नही अपने परिवार एवं आसपास के लोगों से मिले संदिग्ध व्यक्ति घर के ऐसे किसी अन्य सामग्री को स्पर्श नही करें और नही घर के किसी अन्य सदस्य को छुए।

सड़क पर बाइक चलाने वालों को पुलिस ने कराया दंड-बैठक

ताकि कोई संक्रमित ना हो जाए। घरेलू सामग्री, बर्तन, कपड़े, बेड आदि घर के किसी दूसरे सदस्य के साथ बिल्कुल ही साझा नही करें। संदिग्ध व्यक्ति द्वारा गंदे कपड़ों का उपयोग नहीं करना चाहिए।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular