Tuesday, April 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराडीएम तनय सुल्तानिया ने बेलाउर सूर्य मंदिर सौंदर्यीकरण का लिया जायजा

डीएम तनय सुल्तानिया ने बेलाउर सूर्य मंदिर सौंदर्यीकरण का लिया जायजा

DM Tanay Sultania – Belaur : भोजपुर के प्रसिद्ध उदवंतनगर प्रखंड के बेलाउर गांव स्थित सूर्य मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का शनिवार को डीएम तनय सुल्तानिया ने जायजा लिया।

  • हाइलाइट : DM Tanay Sultania – Belaur
    • बेलाउर सूर्य मंदिर के पास बनेंगे आंगनबाड़ी केंद्र और पुस्तकालय
    • डीएम ने पर्यटन विभाग की ओर से चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का लिया जायजा

DM Tanay Sultania – Belaur आरा: भोजपुर के प्रसिद्ध उदवंतनगर प्रखंड के बेलाउर गांव स्थित सूर्य मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का शनिवार को डीएम तनय सुल्तानिया ने जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने सूर्य मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मधेश्वर शर्मा और सचिव संटू चौधरी समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में सूर्य मंदिर परिसर में हो रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया। डीएम ने इस दौरान सूर्य मंदिर के आस-पास खाली पड़ी जमीन का सदुपयोग करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र और एक लाइब्रेरी बनाने का निर्देश दिया।

Bharat sir
Bharat sir

बता दें कि बेलाउर का सूर्य मंदिर छठ व्रत के लिए पूरे बिहार में प्रसिद्ध है और यहां हर साल बिहार समेत यूपी व झारखंड से भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं। विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोग भी यहां छठ व्रत करने आते हैं। पर्यटन विभाग की ओर से इस मंदिर को पर्यटन स्थल का दर्जा देते हुए विकसित करने के लिए विशेष राशि आवंटित किया है। पर्यटन विभाग से मिले करीब पांच करोड़ रुपये से सूर्य मंदिर समेत परिसर को विकसित किया जा रहा है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

मंदिर का भव्य मुख्य द्वार बनाया गया है। वहीं विवाह मंडप से लेकर तालाब के चारों ओर छठ घाट का निर्माण किया जा रहा है। डीएम ने सौंदर्यीकरण कार्य का विस्तृत जायजा लिया और संतोष जताया। डीएम ने खाली पड़े जमीन का जरूरतमंद व गरीब परिवारों को पर्चा देकर पुनर्वासित करने का सुझाव दिया ताकि इस क्षेत्र को सुव्यवस्थित क्लस्टर का स्वरूप दिया जा सके।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने विकास कार्यों की जरूरतों को रेखांकित करते हुए सामुदायिक सेवाओं को प्राथमिकता देने की बात कही। मौके पर आरा सदर एसडीओ, उदवंतनगर बीडीओ समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी भी मौजूद थे।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular