राज्यव्यापी लाॅक डाउनः
शहर के शिवगंज के समीप चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
कोरोना को लेकर लोगों को सचेत करती दिखी भोजपुर पुलिस
आरा (मो. वसीम)। कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने को लेकर गुरुवार से लागू राज्यव्यापी लॉक डाउन के मद्देनजर भोजपुर पुलिस प्रशासन चौकस हो गया। गुरुवार की सुबह से ही पुलिस प्रशासन सडको पर उतर गई।आरा शहर के शिवगंज मोड़ पर पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
भोजपुर: किसान के पोते ने पाया 97.7 और पोती ने 86 प्रतिशत अंक
अंचलाधिकारी एवं टाउन थाना इंचार्ज के नेतृत्व में चलाया गया अभियान
बिना मास्क के चलने वाले लोगों से वसूला गया 50 रुपए जुर्माना
इस मौके पर आरा अंचलाधिकारी कमल किशोर एवं आरा टाउन थाना इंचार्ज जन्मेजय राय मौजूद रहें। चेकिंग के दौरान दर्जनों वाहन के चालकों से जुर्माना वसूला गया। वहीं बिना मास्क पहनकर सड़क पर घूमने वालों से 50 रुपया जुर्माना वसूला गया।
राज्य के नियम कानून से ऊपर है जगदीशपुर नगर पंचायत-रंजीत राज
कोरोना को लेकर लोगों को सचेत करती दिखी भोजपुर पुलिस
इधर, सुबह के 10 बजते ही पुलिस की टीम आरा सब्जी गोला में पहुंच गई। पुलिस ने माइकिंग कर लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने, दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखने की को कहा। इस दौरान नियम कानून को ताक पर रख कर बाइक पर ट्रिपल सवारी करने वालो की जमकर क्लास लगायी।