Doctors protest- आरा सदर अस्पताल ओपीडी सेवा का बहिष्कार
चिकित्सकों एवं कर्मियों के लिए घोषित कोरोना प्रोत्साहन राशि दे सरकार-डाॅ. नरेश
खबरे आपकी आरा। आईएमए राष्ट्रीय व राज्य और भासा (बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संगठन) के अहृवान पर शुक्रवार की सुबह भोजपुर आईएमए एवं भासा से जुडे चिकित्सकों ने विभिन्न मांगो को लेकर तीन घंटे सदर अस्पताल की ओपीडी सेवा का बहिष्कार किया।
भासा भोजपुर के सचिव डाॅ. नरेश प्रसाद ने बताया कि नेशनल आईएमए एवं भासा बिहार के आह्वान पर आज चिकित्सको ने सदर अस्पताल की ओपीडी सेवा का सुबह 8 बजे से 11 तक कार्य का बहिष्कार किया। इस दौरान चिकित्सकों ने शांतिपूर्ण तरीके से परिसर में मौजूद रहकर विरोध जताया। हालांकि इस दौरान किसी भी इमरजेंसी एवं कोरोना का कार्य बाधित नहीं रहा।
पढ़े : आरा बैग व्यवसायी इमरान हत्याकांड में कुख्यात खुर्शीद कुरेशी समेत 10 अभियुक्तों को सजा ए मौत
Doctors protest डॉ. प्रसाद ने बताया कि स्वामी रामदेव बाबा ने जो चिकित्सकों के विरुद्ध बयान दिया है, तथा जो भी चिकित्सक ऑन ड्यूटी रहते हुए मरीजों का इलाज करते हैं। उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। चिकित्सकों को सुरक्षा प्रदान करने आदि की मांग को लेकर यह बहिष्कार किया गया था। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा और निर्भीक होकर चिकित्सकों ने ही अपना जान जोखिम में डालकर लोगों का इलाज किया।
पढ़े : दोनों पक्षों के तीन लोगों की गयी जान-इमरान के बाद शबनम और सोनू हत्याकांड के फैसले की बारी
डॉ. प्रसाद ने कहा कि सरकार ने पिछले वर्ष कोरोना काॅल में ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों एवं कर्मियों को जो प्रोत्साहन राशि देने का घोषणा किया था, वह भी नहीं मिल पाया है। उन्होंने भारत सरकार एवं राज्य सरकार से अनुरोध किया कि पिछले वर्ष और इस वर्ष की कोरोना प्रोत्साहन राशि चिकित्सकों एवं कर्मियों को अविलंब उपलब्ध कराया जाए। ताकि चिकित्सकों एवं कर्मियों का मनोबल ऊंचा रह सके।
पढ़े : आजादी के 74 साल बाद भी-“रोड ना बनला के चलते जूतो-चप्पल अब हाथे में लेके चले के पड़त बा”