Dr. Archana Singh : संभावना आवासीय उवि एवं पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
खबरे आपकी Dr. Archana Singh आरा: स्थानीय संभावना आवासीय उच्च विद्यालय शुभ नारायण नगर मझौंवा तथा शारदा स्मृति संभावना पब्लिक स्कूल मौलाबाग, आरा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय झंडोत्तोलन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शांति स्मृति संभावना आवासीय उच्च विद्यालय मझौंवा में विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने झंडोत्तोलन किया। वही शारदा स्मृति संभावना पब्लिक स्कूल मौलाबाग में प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने झंडोत्तोलन किया।
युवा आगे बढ़कर देश को मुसीबतों से बाहर निकालने का प्रयास करें-द्विजेन्द्र
झंडोत्तोलन के पश्चात विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अन्य कई मुसीबतो से जुझ रहा है। ऐसे में युवाओं को आगे बढ़कर देश को मुसीबतों से बाहर निकालने का प्रयास करना चाहिए। प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह (Dr. Archana Singh) ने कहा कि युवा ही राष्ट्र के असली धरोहर हैं। किसी भी राष्ट्र का विकास तभी संभव है। जब वहां के युवा अनुशासित हो। उनके हृदय में देश प्रेम का जज्बा हो।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय झंडोत्तोलन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
संगीत शिक्षक सरोज कुमार तथा अन्य शिक्षक चिंटू कुमार के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। “शान है तिरंगा अपना….” समूह देशभक्ति गीत को अग्रणी, रितु, सलोनी, अनन्या एवं खुशी ने प्रस्तुत किया। “मैं भारत का संविधान हूं…..” समूह देश भक्ति गीत को अभिषेक, करण, सूरज, आदित्य गर्ग, ईशा करीम, सुप्रिया एवं प्रिया ने प्रस्तुत किया। वहीं अग्रणी प्रिया ने हिंदी में सारगर्भित भाषण प्रस्तुत किया। समूह नृत्य “भारत तुझे सलाम को….” को सलोनी, अनन्या, रितु एवं खुशी ने प्रस्तुत किया। कक्षा चार की छात्रा जया सिंह ने हरियाणवी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। एकल नृत्य “तेरी मिट्टी में मिल जावां….” की प्रस्तुति कक्षा दशम की छात्रा अग्रणी प्रिया ने दिया।
Prof. Kamalanand Singh 1956 में नेशनल अवार्ड से हुए थे सम्मानित
इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने आकर्षक परेड प्रस्तुत किया तथा राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी। मंच संचालन उप प्राचार्य राघवेंद्र कुमार वर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन दीपेश कुमार ने किया। वंदे मातरम गायन के साथ समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर मेजर राणा प्रताप सिंह, 5 बिहार बटालियन एनसीसी के प्रशिक्षक सरदार जसपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए। मंच परिकल्पना कला शिक्षक विष्णूसंकर एवं संजीव सिन्हा ने किया। एनसीसी कैडेट का नेतृत्व विद्यालय के प्रवीण कुमार सिंह ने किया। मौके पर कक्षा नवम एवं दशम के छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहें।