Dr. Arun Kumar सर्जन डॉ. अरुण कुमार ने किया ऑपरेशन
फिजिशियन डॉ. केएन सिन्हा भी रहे मौजूद
Dr. Arun Kumar आरा शहर के नागरी प्रचारिणी मोड निवासी गोली से जख्मी युवक का ऑपरेशन सदर अस्पताल के ओटी में किया गया। सर्जन डॉ. अरुण कुमार ने जख्मी युवक के पैर में लगी गोली का बुलेट निकाला। इस दौरान मूर्छक के डाॅ. नरेश प्रसाद एवं फिजिशियन डॉ.के.एन सिन्हा भी मौजूद रहें।
डॉ.अरुण कुमार (Dr. Arun Kumar) ने बताया की गोली युवक के बाएं पैर के घुटने के उपर लगी थी। जो जांघ की हड्डी में धंस गई थी। ऑपरेशन के दौरान बुलेट को स्टोल्ट किया और जख्म को मोब्लाइज किया गया। इसके बाद सर्जिकल प्रोसीजर के जरिए उसका बुलेट निकाला गया। उन्होंने बताया कि जख्मी युवक को 72 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। उसके बाद ऑर्थो के चिकित्सक से राय लेने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
मृत जमीन कारोबारी के पिता के बयान पर दर्ज करायी गयी नामजद प्राथमिकी
वाहन से अवैध वसूली को लेकर हंगामा और नोकझोंक का वीडियो वायरल
प्रमुख उम्मीदवारों की टिकट पर भावी विधायक उम्मीदवारों की मजबूत दावेदारी
आरा रजिस्ट्री ऑफिस में चालान कटाने आये शख्स के सवा लाख रुपये उड़ाये