covid-19 vaccine – चिकित्सक दंपति समेत अन्य ने लगवाया कोविड-19 का वैक्सीन
खबरे आपकी covid-19 vaccine आरा: कोविड-19 के विरुद्ध निर्णायक जंग लगातार जारी है। जिसको लेकर आरा के सदर अस्पताल सहित विभिन्न केंद्रों पर फ्रंटलाइन वारियर्स को कोविड-19 का वैक्सीन दिया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को सदर अस्पताल में चिकित्सक दंपति समेत अन्य को कोविड-19 का टीका दिया गया। कोविड-19 का टीका लेने वालों में आरा सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. नरेश प्रसाद, उनकी पत्नी, फिजिशियन डॉ. केएन सिन्हा समेत अन्य है।
कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का अमल करें-डॉ. केएन सिन्हा
वैक्सीन का प्रथम डोज लेने के पश्चात चिकित्सक डॉ. केएन सिन्हा ने कहा कि कोविड-19 के टीका से लोगो को घबराने की जरूरत नहीं है। प्रथम चरण में फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अपने समय से कोविड-19 का टीका लगवाए। टीका का प्रथम डोज लेने के पश्चात 28 दिन बाद दूसरा डोज निश्चित रुप से लें। टीका लेने के बाद भी कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का अमल करें। दो गज दूरी का पालन करें। चेहरे पर मास्क लगाएं एवं सेनिटाइजर का उपयोग करें। इस मौके पर सदर अस्पताल के सर्जन डॉ. अरुण कुमार मौजूद रहें।
हथियारबंद बदमाशों ने ब्रॉडसन कंपनी के दो स्टाफ को मारी गोली
बडी खबरः ओल के नीचे छीपाकर लाया जा रहा ढाई करोड़ का गांजा बरामद