Friday, November 15, 2024
No menu items!
HomeNewsडाॅ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि ह्रदय रोग से आप कैसे...

डाॅ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि ह्रदय रोग से आप कैसे बचे?

Dr. Praveen Kumar Sinha -विश्व हृदय दिवस पर स्वास्थ्य जांच कर लोगो को किया गया जागरूक

आरा सदर अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में मंगलवार को विश्व हृदय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा (Dr. Praveen Kumar Sinha) ने विश्व हृदय दिवस के अवसर पर 40 से अधिक लोगों की ब्लड प्रेशर जांच कर उन्हें इलाज हेतु परामर्श दिया।

इस मौके पर डाॅ. सिन्हा (Dr. Praveen Kumar Sinha) ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 29 सितम्बर को पूरे विश्व में हार्ट-डे यानी विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इसी बहाने लोगों को हमलोग हृदय बीमारी के बारे में जानकारी देते हैं एवं उनमें जागरूकता पैदा करते हैं, कि ह्रदय रोग से आप कैसे बचे?

Bijay

क्योंकि यदि आपको हृदय रोग हो गया, तो आप किसी काम के नहीं रहेंगें। इस बीमारी से बचने के लिए हमलोगों को बताते हैं कि अगर इस बीमारी से आपलोग बचना चाहते हैं, तो किसी भी प्रकार का तंबाकू का सेवन नही करें। तंबाकू का सेवन करना हानिकारक होता है। इससे हार्ट का जो ब्लड सप्लाई होता है। वह ब्लॉक हो जाता है। इससे हमारे शरीर का पूरा मांस डेड हो जाता है। कभी-कभी साइलेंट हार्ट अटैक भी होता है। इसमें ना ही कोई दर्द होती है और ना ही किसी प्रकार की बेचैनी होती है, बल्कि सडनली मौत हो जाती है।

jhuniya -devi

मृत जमीन कारोबारी के पिता के बयान पर दर्ज करायी गयी नामजद प्राथमिकी

वाहन से अवैध वसूली को लेकर हंगामा और नोकझोंक का वीडियो वायरल

प्रमुख उम्मीदवारों की टिकट पर भावी विधायक उम्मीदवारों की मजबूत दावेदारी

आरा रजिस्ट्री ऑफिस में चालान कटाने आये शख्स के सवा लाख रुपये उड़ाये

आरा में हथियारबंद बदमाशों ने किशोर को मारी गोली, जख्मी

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular