Driver shot Dial 112: जख़्मी टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज के राम दर्शन प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र संजय प्रकाश है
- वह वर्तमान में 112 नंबर पुलिस वाहन के चालक है एवं टाउन थाना में कार्यरत हैं
- शिकायत के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई में जुटी पुलिस
Bihar/Ara: भोजपुर जिले के आरा टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज पहाड़ी डिपो के पास मंगलवार शाम हथियारबंद बदमाशों ने बिहार पुलिस के डायल 112 के वाहन चालक (Driver shot Dial 112) को गोली मार दी और फरार हो गए।
जख़्मी को गोली दाहिने जांघ पर लगी है जो आर पार हो गई है। गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। इसके बाद परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जख़्मी टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ला निवासी राम दर्शन प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र संजय प्रकाश है एवं रिटायर्ड आर्मीमैन है। वह वर्तमान में 112 नंबर पुलिस वाहन के चालक है एवं टाउन थाना में कार्यरत हैं।
इधर रिटायर्ड आर्मी मैन सह 112 नंबर पुलिस वाहन चालक संजय प्रकाश ने बताया कि कुछ दोस्तों के साथ मिलकर मैंने गौसगंज पहाड़ी डिपो के पास गढ़हा में मिट्टी भरने का ठेका लिया है। मंगलवार की शाम जब मैं वहां पर मिट्टी भरवा रहा था। उसी दौरान वहां अन्य लोगों में झगड़ा हो गया। इसके बाद वे झगड़ा सुलझाने वहां पहुंच गए, तभी अचानक फायरिंग हो गई और उनको गोली लग गई।
भोजपुर पुलिस के अनुसार मंगलवार दिनांक 7.3.2023 दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगी में एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई । जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे । सूचना सत्यापन के उपरांत विदित हुआ कि सैप के एक ड्राइवर संजय प्रकाश के पैर में गोली लगी है।
संजय प्रकाश को उन्हीं के जान पहचान वाले व्यक्तियों में से किसी ने इनके पैर में गोली मार दी। संजय प्रकाश अभी इलाजरत है और उनके फर्द बयान तथा जिनका मकान बन रहा था उस व्यक्ति के भी शिकायत के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
वही वारदात के पीछे जिन दो लड़कों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है, वे बिहार पुलिस में कार्यरत दारोगा के पुत्र है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
प्राथमिक उपचार करने वाले सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को गोली दाएं पैर में जांघ पर लगी है। गोली पैर के आर-पार हो गई है। हालांकि, अभी मरीज का हालत स्थिर है।