Tuesday, March 28, 2023
No menu items!
HomeUncategorizedकोरोना के खिलाफ जनजागरूकता के साथ हुआ दवा का छिड़काव

कोरोना के खिलाफ जनजागरूकता के साथ हुआ दवा का छिड़काव

प्रचार वाहन से भजन के माध्य्म से भी लोगो को इस संक्रमण से बचने का आगाह किया जा रहा है

बिहार आरा/बिहिया: बिहिया प्रखंड अंतर्गत फिनंगी पंचायत में पिछले चार दिनों से मुखिया प्रतिनिधि मुराद हुसैन द्वारा माइक बांध चार पहिया वाहन से पंचायत के सभी गांवो में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतू लोगो को घर मे रहने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं एक दूसरे से कम से एक मीटर की दूरी बना कर रहने का अनुरोध किया जा रहा है।

Spraying medicine to prevent infection
मुखिया प्रतिनिधि मुराद हुसैन

प्रचार वाहन से भजन के माध्य्म से भी लोगो को इस संक्रमण से बचने का आगाह किया जा रहा है। श्री हुसैन का प्रचार वाहन फिनंगी पंचायत के अलावा नगर पंचायत में भी घूम रहा है  मुखिया प्रतिनिधि मुराद हुसैन ने बताया कि आज पुरे पंचायत में चुना मिश्रित कीटनाशक दवा का छिड़काव पूरे पंचायत में किया गया उन्होंने बताया कि इस महामारी में पंचायत वासी के साथ खड़ा हूं।

Spraying medicine to prevent infection
Spraying medicine to prevent infection
- Advertisment -
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट (1)

Most Popular