Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरशराबी युवक ने मचाया उत्पात, पुलिसकर्मियों के गाल पर जड़े थप्पड़

शराबी युवक ने मचाया उत्पात, पुलिसकर्मियों के गाल पर जड़े थप्पड़

Rana Singh-दो पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ा शराब के नशे में धुत युवक, की गाली-गलौज

सदर अस्पताल के इमरजेंसी परिसर में शनिवार की रात की घटना

खबरे आपकी आरा। सूबे के मुखिया लाख दावा कर ले की बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंद है। लेकिन उनका ये झूठा दावा उन्हें ही ठेंगा (अंगूठा) दिखाता नजर आ रहा है। ताजा मामला आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी परिसर के शनिवार रात की है। जहां पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़ कर लाये गए शराब के नशे मे धूत युवक द्वारा सदर अस्पताल के इमरजेंसी परिसर में जमकर उत्पात मचाया गया। नशे में धूत युवक पुलिसकर्मियों के साथ न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि गाल पर थप्पड़ भी जड दिए। इस घटना का वीडियो आसपास के लोगो ने अपने मोबाइल के कैमरे से बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पढ़ें- एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई,दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा करने की मांग

जानकारी के अनुसार शराब के नशे में धूत उक्त युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव निवासी राणा सिंह है। बता दें कि नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोड़ स्थित कचरे में उक्त युवक शराब के नशे में धूत होकर गिरा पड़ा था। रास्ते से गुजर रहे नवादा थाना की गश्ती पुलिस ने उठा कर उसे थाने ले आई। इसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था।

Rana Singh
पुलिसकर्मियों के साथ गाली- गलौज एवं मारपीट

Rana Singh को इलाज के बाद जब पुलिसकर्मी उसे वापस थाने ले जा रहे थे। तभी उक्त युवक द्वारा जमकर उत्पात मचाया जाने लगा। उस दौरान उसने पुलिसकर्मियों के साथ गाली- गलौज एवं मारपीट भी की। जिसके बाद उसे किसी तरह शांत कराया गया। इसके बाद उसे वापस थाना ले जाया गया। ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि नवादा थाना पुलिस द्वारा एक युवक को लाया गया है। जो शराब के नशे में था। उसका इलाज चल रहा है। जैसे-जैसे नशा उतरेगा और वह होश में आएगा।उसके बाद ही पता चल पाएगा कि वह कैसे गिरा हैं।

पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने..

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular