Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरप्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों को डीएसपी ने विभिन्न थानों में किया प्रतिनियुक्त

प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों को डीएसपी ने विभिन्न थानों में किया प्रतिनियुक्त

Trainee sub inspectors: राजगीर प्रशिक्षण केन्द्र से पासिंग आउट होने के बाद भोजपुर जिले के जगदीशपुर अनुमंडल में 20 सब इंस्पेक्टरों ने रविवार को योगदान दिया

Trainee sub inspectors: राजगीर प्रशिक्षण केन्द्र से पासिंग आउट होने के बाद भोजपुर जिले के जगदीशपुर अनुमंडल में 20 सब इंस्पेक्टरों ने रविवार को योगदान दिया।

  • हाइलाइट :- Trainee sub inspectors
    • डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने 20 सब इंस्पेक्टरों को विभिन्न थानों में किया प्रतिनियुक्त
    • प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों में चार महिला और 16 पुरुष सब इंस्पेक्टर शामिल हैं

आरा/जगदीशपुर: राजगीर प्रशिक्षण केन्द्र से पासिंग आउट होने के बाद भोजपुर जिले के जगदीशपुर अनुमंडल में 20 सब इंस्पेक्टरों ने रविवार को योगदान दिया। डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने सभी को विभिन्न थानों में प्रतिनियुक्त किया है।

BK

डीएसपी ने सभी प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों की ब्रीफिंग की और लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करते हुए वरीय पदाधिकारी के मार्गदर्शन में अपने कर्तव्यों को टीम वर्क के साथ निर्वहन करने हेतु दिशा-निर्देश दिये।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

डीएसपी ने कहा कि प्रशिक्षु में चार महिला और 16 पुरुष सब इंस्पेक्टर शामिल हैं, जिन्हें विभिन्न थानों में पदस्थापित किया गया है। ये थाने से लेकर सिरिस्ता, छापेमारी सहित सभी काम में भाग लेकर गुर सीखेंगे।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular