Wednesday, January 8, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरभोजपुर में संदेहास्पद स्थिति में अधेड़ की मौत

भोजपुर में संदेहास्पद स्थिति में अधेड़ की मौत

Dulhinganj: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हिनगंज गांव में मंगलवार के शाम संदेहास्पद स्थिति में एक अधेड़ की मौत हो गई।

Dulhinganj: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हिनगंज गांव में मंगलवार के शाम संदेहास्पद स्थिति में एक अधेड़ की मौत हो गई।

  • हाइलाइट :-Dulhinganj
    • इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम
    • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हिनगंज गांव में मंगलवार की शाम घटी घटना

आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हिनगंज गांव में मंगलवार के शाम संदेहास्पद स्थिति में एक अधेड़ की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हिनगंज गांव निवासी स्व. केशवर नट के 50 वर्षीय पुत्र वकील नट है। वह पेशे से मजदूर थे।

Jayanandan Chaudhary
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi
Jayanandan Chaudhary

इधर, मृतक के नाती नीरज कुमार ने बताया कि उन्हें सिर्फ एक पुत्री मिनता देवी है। उनके छोटे भाई कमलेश नट द्वारा बराबर उनके घर को अपने नाम लिखवाने के लिए कहा जाता है। जिसको लेकर उनके बीच अनबन थी। कुछ दिन पूर्व वह अपने छोटे भाई कमलेश नट के साथ लकड़ी काटने गए थे। जिसका मजदूरी का पैसा उसके पास बकाया था और आज उनकी नातिन का जन्मदिन था। सभी लोग तैयारी कर रहे थे।

Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
Pintu bhaiya
previous arrow
next arrow

इसी बीच उनका छोटा भाई कमलेश नट घर आया और कहा कि तुम मेरे साथ बरनांव चलो, मैं तुम्हारा बकाया पैसा दे दूंगा। इसके बाद वह उन्हें मैजिक पर बैठाकर अपने साथ बरनांव ले गया। एक घंटे बीत जाने के बाद जब वह लौटा, तो उसके नाना बेहोशी के हालात में मैजिक वाहन में पड़े थे। जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी गई। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।

वहीं दूसरी ओर मृतक के नाती नीरज कुमार ने उनके छोटे भाई कमलेश नट पर पूर्व से चले आ रहे अनबन के कारण उन्हें गला दबाकर मारने की आशंका जताई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाई व पांच बहन में तीसरे स्थान पर थे। उनके परिवार में पत्नी मनोरमा देवी एवं एक पुत्री मिनता देवी है घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। उसकी पत्नी मनोरमा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular