Thursday, December 19, 2024
No menu items!
Homeबिहारबक्सरस्कॉर्पियो पर सीआईडी का बोर्ड लगा घूम रहे चार सदस्यों को...

स्कॉर्पियो पर सीआईडी का बोर्ड लगा घूम रहे चार सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा

Dumraon-डुमरांव थाना की पुलिस ने एक फर्जी सीआईडी टीम के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सभी अपने चार पहिया वाहन पर सीआईडी का बोर्ड और लोगो लगा कर घूम रहे थे।

  • हाइलाइट :-
    • बक्सर जिला के डुमरांव में फर्जी सीआईडी टीम के चार सदस्य गिरफ्तार
    • सीआईडी के नाम पर अवैध वसूली का धंधा, राइफल और गोलियां बरामद

Dumraon-डुमरांव: बक्सर जिले की डुमरांव थाना की पुलिस ने एक फर्जी सीआईडी टीम के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सभी अपने चार पहिया वाहन पर सीआईडी का बोर्ड और लोगो लगा कर घूम रहे थे। यह माना जा रहा है कि यह लोग सीआईडी के नाम पर अवैध वसूली का धंधा चलाते थे, फिलहाल इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है की गुरुवार की रात डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी नगर में निकले थे। इसी बीच उन्हें सीआईडी का बोर्ड लगा कर आती एक स्कॉर्पियो गाड़ी दिखी। उन्होंने उसे रोका तो उसमें चार युवक बैठे दिखे। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम संजय सिंह, रंजन कुमार, सुरेन्द्र कुमार और वृंद कुमार बताया। अपना पता रोहतास का दावथ गांव बताया। उनके पास एक राइफल और सात गोलियां भी मिली है। स्कॉर्पियो का नंबर बीआर 03 पी 6886 है। इन सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisment -

Most Popular