Durga Sah injured by bullet-ऑपरेशन कर निकाला गया गोली का बुलेट
चिकित्सक बोलेः ऑपरेशन रहा सफल, मरीज को 72 घंटे रखा जाएगा ऑब्जरवेशन में
खबरे आपकी आरा। भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत पचरुखिया गांव में मंगलवार की सुबह गोली से जख्मी किशोर का ऑपरेशन शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया गया। जहां चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने उसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया ऑपरेशन के दौरान गोली का बुलेट निकाल लिया गया। मरीज की हालत स्थिर है। हालांकि उसे 72 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।
पढ़े- निगरानी की टीम ने घूसखोर सीडीपीओ के साथ एक सहायिका को भी दबोचा
चिकित्सक डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि किशोर को पेट के ऊपरी हिस्से में बाए साइड लगी हुई थी। जो अंदर फंसी थी। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया था। हालांकि परिजन उसे इलाज के लिए मेरे निजी क्लीनिक में ले आए। जहां उसका तत्काल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान गोली का बुलेट निकाल लिया गया।
पढ़े- बाबू भरोसा से पेट ना भरेला। सब खाए के समान खतम हो गइल बा। अब त पइसो नइखे की किनाई
ऑपरेशन के दौरान मूर्छक के भूमिका में डाॅ. कलीम अहमद रहें। Durga Sah injured by bullet-गोली से जख्मी किशोर के परिजनों से मिलने के लिए पीरो एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद पहुंचे। पुलिस द्वारा जख्मी के परिजनों का फर्द बयान लिया जा रहा है। पुलिस आरोपितो की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। बता दें कि हसनबाजार ओपी के पचरुखिया गांव में केस सुलह करने के विवाद को लेकर एक किशोर को गोली मार दी गई।
पढ़े- आरा सदर अस्पताल बना अखाड़ा: दो डॉक्टरों के प्राइवेट स्टाफ में भिड़ंत