Sunday, October 6, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानपीपीई किट तैयार करने में लगा पूर्व मध्य रेल

पीपीई किट तैयार करने में लगा पूर्व मध्य रेल

कोरोना से जंगः

अबतक 750 पीपीई किट बनकर तैयार

दानापुर मंडल द्वारा प्रतिदिन तैयार किए जा रहे लगभग 200 पीपीई किट

East central rail started to prepare PPE kit 1

अगले माह के अंत तक तैयार कर लिए जांएगे कुल 30 हजार पीपीई किट

चिकित्साकर्मी कोविड-19 के मरीजों का कर सकेंगे भयमुक्त इलाज

बिहार/पटना। कोविड-19 महामारी को देखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा प्रतिदिन औसतन 200 पीपीई पोशाक का निर्माण किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि को 03 मई तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में लोगों को व्यापक स्वास्थ्य हित को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान पैंसेजर ट्रेनों का परिचालन तो बंद है। लेकिन कोरोना से जंग में पूर्व मध्य रेल पहले मोर्चे पर खड़ी है।

Ankit
Guput

इसी कड़ी में कोचों को क्वारंटाइन/आइसोलेशन के रूप बदला गया है। तो अब पूर्व मध्य रेलवे ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए बड़ी पहल की है। इसके लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तेजी से पीपीई किट बनाए जा रहे हैं। हाल ही में जगाधरी में प्रथम बार पीपीई तैयार किया गया था, जिसे डीआरडीओ ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी थी। तत्पश्चात् भारतीय रेल के अन्य कारखानों को भी इसके निर्माण की जिम्मेवारी दी गयी है। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल द्वारा पीपीई किट का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है।

Bijay singh
हसुआ से वार,छह गिरफ्तार

दानापुर मंडल द्वारा प्रतिदिन लगभग 200 पीपीई किट तैयार किए जा रहे हैं। इस प्रकार आज कुल 750 पीपीई किट तैयार किए जा चुके हैं। पूर्व मध्य रेल द्वारा अगामी 31 मई 2020 तक कुल 30 हजार पीपपीई किट तैयार कर लिया जाएगा। इन पीपीई किट को रेलवे के डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ को उपलब्ध कराए जा रहे हैं । पूर्व मध्य रेल द्वारा किट का निर्माण बाजार में उपलब्ध पीपीई किट की कीमत की तुलना में आधी कीमत पर बनाए जा रहे हैं । वर्तमान में प्रत्येक पीपीई किट के निर्माण पर लगभग 700 रूपए की लागत आती है जबकि अनौपचारिक आंकड़ों के अनुसार बाजार में इसकी कीमत लगभग दोगुनी है।

East central rail started to prepare PPE kit
East central rail started to prepare PPE kit
क्या है पीपीई किटः

पीपीई किट यानी पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट नाम से ही स्पष्ट है कि ऐसे सामान जिसमें संक्रमण से बचाव करते हुए मरीज की चिकित्सा में मदद मिले। कोरोना वायरस चूंकि संक्रामक बिमारी है इसलिए इससे बचने के लिए लोग मास्क पहन रहे है, बार-बार साबुन से हाथ धो रहे हैं, एक-दूसरे से दूरी बनाए रखे हुए हैं। लेकिन कोरोना मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ आदि को सिर से पांव तक वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कई तरह की चीजें पहननी होती हैं जिसे पीपीई किट कहते हैं । आम तौर पर पीपीई किट में मास्क, ग्लाब्स, गाउन, एप्रन, फेस प्रोटेक्टर, फेस शील्ड, स्पेशल हेलमेट, पेस्पिरेटर्स, आई प्रेटेक्टर, गोगल्स, हेड कवर, शू कवर आदि आ सकते हैं ।

इतने कम समय में पीपीई पोशाक तैयार करना पूर्व मध्य रेल के लिए सचमूच एक उल्लेखनीय उपलब्धि है जिसका अनुसरण अन्य एजेंसियां भी करना चाहेंगी । इससे अग्रिम पंक्ति के चिकित्साकर्मियों के लिए आवश्यक पोशाक के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा तथा चिकित्साकर्मी भयमुक्त होकर चिकित्सा कर पाएंगे। इसकी जानकारी हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी।

East central rail started to prepare PPE kit 1 1

- Advertisment -
Ranglal
कामेश्वर कुमार राज
शम्भू कुमार भगत

Most Popular

Don`t copy text!