पार्सल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से 1.28 टन दवा तथा चिकित्सा उपकरणों का किया गया परिवहन
बिहार (स्टेट डेस्क)। कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में पूर्व मध्य रेल द्वारा निरंतर सहयोग जारी है। आम लोगों के व्यापक स्वास्थ्य हित को देखते हुए 03 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन है। ऐसे में एक कदम आगे बढ़ते हुए आम लोगों को छोटी-छोटी आवश्यकता की चीजों की कमी नही हो, इसके लिए भारतीय रेल द्वारा छोटे व्यापारियों की सुविधा हेतु 03 मई तक देश के 58 रेलमार्गों पर लगभग 109 पार्सल स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैैं।
सबसे खास बात यह है कि इनका परिचालन पैसेंजर ट्रेनों की तर्ज पर समय-सारणी निर्धारित करते हुए किया जा रहा है। फलतः इसकी लोकप्रियता एवं उपयोगिता दोनों बढ़ी हैं। पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस दौरान पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से लगभग 29 पार्सल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। ये पार्सल ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू जैसे देश के अन्य महतत्वपूर्ण स्टेशनों तक कम मात्रा वाली वस्तुओं के परिवहन में अपनी उल्लेखनीय भूमिका रही है, जिससे लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को आवश्यकता की सभी वस्तुओं मुहैया हो सकी हैं।
लॉकडाउन के प्रारंभ से अब तक पूर्व मध्य रेल द्वारा इन विशेष पार्सल ट्रेनों से 1.28 टन आवश्यक दवाएं तथा चिकित्सा उपकरणों का परिवहन किया गया। आम लोगों की सुविधाा के मद्देनजर ये सुविणाएं लाॅक डाउन के अंत तक जारी रहेंगी।
विदित हो कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के कारण सम्पूर्ण लॉक डाउन अवधि में आवश्यक वस्तुओ के परिवहन हेतु मालगाड़ियों का तो परिचालन किया ही जा रहा है। परंतु कम मात्रा वाली सामग्री के परिवहन के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही है। इसी क्रम में छोटे-छोटे व्यापारियों, स्वयंसेवी संगठनों को सुविधाजनक तथा वैकल्पिक माल परिवहन की सुविधा प्रदान कराते हुए पार्सल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।