Saturday, April 5, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशिक्षाविद् नीरज सिंह ने मैथमेटिक्स कोचिंग सेंटर के छात्रों को किया प्रोत्साहित

शिक्षाविद् नीरज सिंह ने मैथमेटिक्स कोचिंग सेंटर के छात्रों को किया प्रोत्साहित

Mathematics Coaching Center: शाहपुर के मैथमेटिक्स कोचिंग सेंटर पहुंचे शिक्षाविद् नीरज सिंह के द्वारा बी.टेक, बीबीए, और बीसीए जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए मूल्यवान परामर्श दिया गया।

Mathematics Coaching Center: शाहपुर के मैथमेटिक्स कोचिंग सेंटर पहुंचे शिक्षाविद् नीरज सिंह के द्वारा बी.टेक, बीबीए, और बीसीए जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए मूल्यवान परामर्श दिया गया।

  • हाइलाइट्स:Mathematics Coaching Center
    • दीपिका गुप्ता को पुरस्कार स्वरूप साइकिल प्रदान की गई

आरा/शाहपुर: छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शाहपुर के मैथमेटिक्स कोचिंग सेंटर पहुंचे शिक्षाविद् नीरज सिंह के द्वारा 448 अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली दीपिका गुप्ता को पुरस्कार स्वरूप साइकिल प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, शीर्ष दस छात्रों – अंकित पाल, दीपक कुमार, सुमित कुमार, प्रिंस कुमार, मनीषा कुमारी, अंजली कुमारी, मेघा कुमारी, शुभम कुमार, रिंकी कुमारी, सोमनाथ सिंह, और नीतीश कुमार को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कोचिंग सेंटर में उपस्थित प्रत्येक छात्र को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर 2025 इंटर उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

BK

मैथमेटिक्स कोचिंग सेंटर में पुरस्कार वितरण के दौरान रेनसिया एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर नीरज सिंह के साथ रेनसिया कोर कमिटी के सदस्य धर्मेंद्र जी एवं अवशेष जी भी साथ रहे। वर्ष 2025 में इंटर उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए, वक्ताओं ने बी.टेक, बीबीए, और बीसीए जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए मूल्यवान परामर्श दिया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

बता दें की SRM Chennai से B.Tech नीरज सिंह भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस में अपनी सेवा देने के बाद विगत 15 साल से छात्रो को काउंसलिंग एवम गाइडेंस प्रदान कर रहे है। उन्होंने कहा की उनका उद्देश्य छात्रों को सही दिशा में मार्गदर्शन करना और उन्हें सफलता की ओर अग्रसर करना है। उनका मानना है कि उचित मार्गदर्शन और प्रेरणा से छात्र अपनी क्षमताओं को पहचान सकते हैं और उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं।

शाहपुर के मैथमेटिक्स कोचिंग सेंटर में आयोजित यह कार्यक्रम निश्चित रूप से छात्रों को उच्च शिक्षा और भविष्य में सफलता की ओर अग्रसर करेगा। इस अवसर पर मैथमेटिक्स कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर पिंटू भैया,शिक्षक रंजीत कुमार, बबलू कुमार, करण कुमार सहित संस्थान के छात्र-छात्राएं एवं प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कई पत्रकार साथी भी मौजूद थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular