Sunday, November 24, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानआरा सदर अस्पताल की जीएनएम, सफाई कर्मी समेत आठ बने कोरोना विजेता

आरा सदर अस्पताल की जीएनएम, सफाई कर्मी समेत आठ बने कोरोना विजेता

कोरोना विजेताओं को सम्मानः

शहर के धनुपरा स्थित ब्लू हेवन रिजॉर्ट में कोरोना विजेताओं का किया गया सम्मान

डीएम रोशन कुशवाहा की मौजूदगी में फूलो की बारिशकर और माला पहनाकर किया गया सम्मान

दस दिन बाद आए दो जांच रिपोर्ट सभी पाए गये निगेटिव

बड़हरा के मरीज से संक्रमित हुई थी जीएनएम

भलुहीपुर निवासी कोरोना संक्रमित भाई-बहन भी बने कोरोना विजेता

गौसगंज के बुजुर्ग एवं आठ वर्षीय बालक ने कोरोना पर पायी विजय

आरा (डाॅ. के कुमार)। सदर अस्पताल आरा की जीएनएम, महिला सफाईकर्मी समेत आठ कोरोना विजेता बनी है। इनमें भलुहीपुर निवासी भाई-बहन भी हैं। वही गौसगंज के बुजुर्ग एवं आठ वर्षीय बालक ने कोरोना पर विजय पायी।दस दिन बाद सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके साथ ही भोजपुर के आठ कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। बुधवार की दोपहर शहर के धनुपरा स्थित ब्लू हेवन रिजॉर्ट में कोरोना विजेताओं का सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।

 बिहार के श्रमवीर कब तक वापस आएँगे?

डीएम बोलेः भोजपुर वासियो के लिए खुशी का क्षण

डीएम रोशन कुशवाहा की मौजूदगी में सभी कोरोना विजेताओ पर फूलों की बारिश की गई तथा माला पहनाकर उनको सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि भोजपुर वासियों के लिए यह खुशी का क्षण है। भोजपुर के कुल दस लोगो ने कोरोना पर विजय पायी है। आठ लोगों को आरा स्थित रिजॉर्ट से डिस्चार्ज किया गया। जबकि दो पटना से स्वस्थय होकर घर लौटे।

इस अवसर पर एडीएम कुमार मंगलम, सिविल सर्जन डॉ.ललितेश्वर प्रसाद झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, इपीडेमियोलाजिस्ट अर्पणा झा, एसएमओ डाॅ. आशीष, एसएमसी कुमूद रंजन मिश्र, डीपीएम रविरंजन समेत काफी संख्या में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular