Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा ग्रीड मेंटेनेंस हेतु कल से दस दिन तक विद्युत आपूर्ति रहेगी...

आरा ग्रीड मेंटेनेंस हेतु कल से दस दिन तक विद्युत आपूर्ति रहेगी प्रभावित

खबरे आपकी/बिहार/आरा: Ara grid maintenance आरा ग्रीड द्वारा ग्रीड में अधिष्ठापित विभिन्न उपकरणों के शीतकालीन मेंटेनेंस हेतु दिनांक 10.01.2023 से दिनांक 19.01.2023 तक भिन्न-भिन्न तिथियों को बिभिन्न विद्युत् शक्ति उपकेंद्रों को विद्युत् आपूर्ति प्राप्त नहीं होना बताया गया है। विद्युत् आपूर्ति प्राप्त नहीं होने की स्थिति में दिनांक 10.01.2023 से दिनांक 19.01.2023 तक निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।

दिनांक:- 10.01.2023 (दिन मंगलवार) को सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कारीसाथ, धमार, गिधा, और बड़हरा PSS से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इन क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी
कारीसाथ, मसाढ़, नवादाबेन, बीबीगंज, गंगहर, पैठानपुर, गजराजगंज, धमार, खजूरिया, भेड़िया, अमरपुर मरवटिया, खुशहालपुर, गनौली, घोडादेई, तिरोजपुर, अगरसंडा, बेहरा, इजरी, सलेमपुर, सलेमपुर बरजा, हेमतपुर, बाघीपाकड, बसंतपुर, भदैया, बाघाकोल, सुन्दरपुर बारजा एवं आस पास के गाँव नेकनाम टोला, बखोरापुर, बड़हरा, सेमरिया पडरिया, मटुकपुर, एकौना, बभनगावा, पूर्वी बबुरा, पश्चिमी बबुरा, विशुनपुर पंचायत के सभी गाँवो गीधा औधोगिक क्षेत्र विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।

Republic Day
Republic Day

Ara grid maintenance दिनांक:- 10.01.2023 (दिन मंगलवार) को दोपहर 01:00 बजे से संध्या 04:00 बजे तक ए. टू. जेड. (धोबीघटवा) PSS से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इन क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी
जगदेव नगर, सिंह कॉलोनी, भेलाई, चौराई, के आस पास के क्षेत्र सिद्धार्थ नगर, जीरो माईल, आदर्श नगर, कृष्ना पूरी बेहरा, मलथर, सलथर, मथवनिया, डिहरी, गड़हा, चंचल टोला, असनी, जैतपुर, जैतपुर मठिया, सोनपुरा, ज्ञानपुरा, बीरमपुर, इंद्रपुरा, मसाढ़ टोला, मठिया गाँव के आसपास के क्षेत्र उदवंतनगर गाँव एवं ब्लॉक के आस पास के क्षेत्र
चौकीपुर बाँध, पकड़ियाबर, चौरसनी, बामपाली के आसपास के क्षेत्र विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

दिनांक:- 11.01.2023 (दिन बुधवार) को सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पावरगंज (गोढना रोड), बहियारा, सन्देश, अखगांव, और अजीमाबाद PSS से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।इन क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी
बंधन टोला, नवादा, हेड पोस्ट ऑफिस, मिनिस्ट्रीयल क्वाटर, बहिरो, गोढना रोड, बिहारी मील, अनाइठ मठिया, बाजारी मुहल्ला, कैलाश नगर, आनंद नगर, स्टेशन रोड,हसनपुरा, गोठउला, भुसौला, पिपरहिया, कारवां, अलीपुर, बरौली, जमीरा,खनगांव, चांदी, बहियारा, भदवर, रुपचकिया, नरवीरपुर, नरही आदि आस पास के क्षेत्र संदेश बाजार, कोरी बाजार, काजीचक, फुलारी, अहपुरा, बिछीआवँ, दलेलगंज, डीहरा, काँधरपुर, बारा, बरतीयर गाँव के आस पास के क्षेत्र
जलपुरा, सलेमपुर, अखगाँव बाजार, बचरी, नसरतपुर, पाण्डुरा, जमुआव, प्रतापपुर, नारायणपुर गाँव के आस पास के क्षेत्र में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।

Ara grid maintenance दिनांक:- 11.01.2023 (दिन बुधवार) को दोपहर 01:00 बजे से संध्या 04:00 बजे तक जापानी फार्म और पुरानी पुलिस लाइन PSS से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इन क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी।

सिंडिकेट फीडर के पुरानी पुलिस लाइन, नाला मोड़, चौधरियाना, सिंडिकेट, तरी मुहल्ला, आम्रपाली मार्केट, आर्य समाज एवं एम.पी.बाग के आस पास के क्षेत्र, टाउन थाना फीडर के डी. ई.ओ. ऑफिस, एस. पी ऑफिस, नगर निगम, सिविल कोर्ट, एम. पी. बाग, बाबु बाजार, टाउन थाना, शाहिद भवन, महावीर टोला,पार्क-भय्यू आदी के आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
पकड़ी फीडर के डॉ. ईशा, मदन जी के हाता, मालती हॉस्पिटल, सदर एसडीओ आवास के आस पास के क्षेत्र
मौलाबाग फीडर के गायत्री मंदीर, एस. बी. कॉलेज, कब्रिस्तान, व्यास केशव प्रेस, शांति नगर, न्याय नगर के आस पास के क्षेत्र, मझौवाँ फीडर के अफीमी कोठी, मझौवाँ, महिला थाना, कृष्णा नगर बाँध के आस पास के क्षेत्र, आरा शहरी फीडर सं0-3 के संकट मोचन नगर, चँदवा मोड़, मौलाबाग, न्यू पुलिस लाइन आदि आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
आरा शहरी फीडर सं0-4 के हरी जी के हाता, जज कोठी मोड़, के. जी. रोड, क्लब रोड, बी.डी.ओ. ब्लाक एवं बजाज शो रूम के आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
आरा शहरी फीडर सं0-5 के पकड़ी चौक, गैस एजेंसी, ट्रैफीक पुलिस, डॉ0 ओपी राजेंद्र, मौलाबाग आदि आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
आरा शहरी फीडर सं0-6 महाराणा प्रताप नगर, कतीरा, तिलक नगर, गाँधी नगर, जैन कॉलेज पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र, महाराजा हाता, जैन कॉलेज स्टेशन आई. बी. आदि आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Ara grid maintenance दिनांक:- 12.01.2023 (दिन गुरूवार) को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक पावरगंज (गोढना रोड), बहियारा, जापानी फार्म, पुरानी पुलिस लाइन, सन्देश, अखगांव, और अजीमाबाद PSS से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
इन क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी
बंधन टोला, नवादा, हेड पोस्ट ऑफिस, मिनिस्ट्रीयल क्वाटर, बहिरो, गोढना रोड, बिहारी मील, अनाइठ मठिया, बाजारी मुहल्ला, कैलाश नगर, आनंद नगर, स्टेशन रोड,हसनपुरा, गोठउला, भुसौला, पिपरहिया, कारवां, अलीपुर, बरौली, जमीरा,नाला मोड़, चौधरियाना, सिंडिकेट, तरी मुहल्ला, आम्रपाली मार्केट, आर्य समाज एवं एम.पी.बाग के आस पास के क्षेत्र, डी. ई.ओ. ऑफिस, एस. पी ऑफिस, नगर निगम, सिविल कोर्ट, एम. पी. बाग, बाबु बाजार, टाउन थाना, शाहिद भवन, महावीर टोला,पार्क-भय्यू आदी के आस पास के क्षेत्र, डॉ. ईशा, मदन जी के हाता, मालती हॉस्पिटल, सदर एसडीओ आवास के आस पास के क्षेत्र, गायत्री मंदीर, एस. बी. कॉलेज, कब्रिस्तान, व्यास केशव प्रेस, शांति नगर, न्याय नगर के आस पास के क्षेत्र, अफीमी कोठी, मझौवाँ, महिला थाना, कृष्णा नगर बाँध के आस पास के क्षेत्र, संकट मोचन नगर, चँदवा मोड़, मौलाबाग, न्यू पुलिस लाइन आदि आस पास के क्षेत्र, हरी जी के हाता, जज कोठी मोड़, के. जी. रोड, क्लब रोड, बी.डी.ओ. ब्लाक एवं बजाज शो रूम के आस पास के क्षेत्र, पकड़ी चौक, गैस एजेंसी, ट्रैफीक पुलिस, डॉ0 ओपी राजेंद्र, मौलाबाग आदि आस पास के क्षेत्र, महाराणा प्रताप नगर, कतीरा, तिलक नगर, गाँधी नगर, जैन कॉलेज पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र, महाराजा हाता, जैन कॉलेज स्टेशन आई. बी. आदि आस पास के क्षेत्र, खनगांव, चांदी, बहियारा, भदवर, रुपचकिया, नरवीरपुर, नरही आदि आस पास के क्षेत्र, संदेश बाजार, कोरी बाजार, काजीचक, फुलारी, अहपुरा, बिछीआवँ, दलेलगंज, डीहरा, काँधरपुर, बारा, बरतीयर गाँव के आस पास के क्षेत्र, जलपुरा, सलेमपुर, अखगाँव बाजार, बचरी, नसरतपुर, पाण्डुरा, जमुआव, प्रतापपुर, नारायणपुर गाँव के आस पास के क्षेत्र में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।

दिनांक:- 17.01.2023 (दिन मंगलवार) को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक धरहरा, पूर्वी गुमटी, कारीसाथ, धमार, गिधा, बड़हरा और सरैंया PSS से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इन क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी
मोती टोला, बलुआही, कसाब टोला, दुध कटोरा, हनुमान टोला, वालीगंज चिकटोली, रामगढ़िया, काजी टोला, कबीरगंज, अबरपुल, एवं मिल्की मुहल्ला के आस पास के क्षेत्र विश्राम नगर, इब्राहीम नगर, धनुपरा आरा पटना बाई पास रोड मिराचक, बेगमपुर, भलुहीपुर, अरण्य देवी, मीरगंज डोमटोली, भलुहीपुर कब्रिस्तान, भलुहीपुर बमपुलिस के आस पास के क्षेत्र सिंडिगेट, गोपाली चौक, शीशमहल चौक, मारुति नगर, बघउतपुर आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जवाहर टोला, श्री टोला, बसस्टैंड, आनंद नगर, सपना सिनेमा, नेहरू नगर, कुशवाहा नगर, शिवपुर के आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। नवादा, करमनटोला, मील रोड, महादेवा रोड, मठिया, शीतल टोला, शिवगंज, हॉस्पिटल रोड, जेल रोड, चारखम्बा गली, महाजन टोली न0- 1 और 2, गोपाली चौक, एवं मिल्की मुहल्ला के आस पास के क्षेत्र, कारीसाथ, मसाढ़, नवादाबेन, बीबीगंज, गंगहर, पैठानपुर, गजराजगंज, धमार, खजूरिया, भेड़िया, अमरपुर मरवटिया, खुशहालपुर, गनौली, घोडादेई, तिरोजपुर, अगरसंडा, बेहरा, इजरी, सलेमपुर, सलेमपुर बरजा, हेमतपुर, बाघीपाकड, बसंतपुर, भदैया, बाघाकोल, सुन्दरपुर बारजा एवं आस पास के गाँव,नेकनाम टोला, बखोरापुर, बड़हरा, सेमरिया पडरिया, मटुकपुर, एकौना, बभनगावा, पूर्वी बबुरा, पश्चिमी बबुरा, विशुनपुर पंचायत के सभी गाँवो गीधा औधोगिक क्षेत्र, जगवलिया, पिरौटा, जयपाल पिपरा, यादोपुर, सभी डुमरा गाँव, बड़की सनदिया, छोटकी सनदिया, रतनपुर, चकिया, रामदेव छपरा, बभनौली, निर्मलपुर, सैदपुर, एवं सारंगपुर महुली, बलुआ, अम्मा, बखरिया, धोबहा, बसंतपुर, भदैया, कड़ारी, कड़रा, डेवढ़ी, शुकुलपुरा धुरौंधा, हेमतपुर, बाघीपाकड़ एवं अन्य प्रभावित गांव

दिनांक:- 19.01.2023 (दिन गुरूवार) को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक ए. टू. जेड. (धोबीघटवा), धरहरा, पूर्वी गुमटी, पावरगंज (गोढना रोड), बहियारा, जापानी फार्म, पुरानी पुलिस लाइन, सन्देश, अखगांव, अजीमाबाद, कारीसाथ, धमार, गिधा, बड़हरा, भकुरा और सरैंया PSS से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular