electricity-supply – 3 जून (बुधवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर साढे 12 बजे तक बाधित रहेगी आपूर्ति
आरा शहरी फीडर सं0-4 तथा विद्युत शक्ति उपकेंद्र, धरहरा से निर्गत मोम फैक्ट्री फीडर के सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
आरा। परियोजना अंतर्गत निर्वाद्ध विद्युत आपूर्ति (electricity-supply) के लिए जर्जर तारो को एबी केबुल से बदलने, मेंटेनेंस कार्य तथा तार से सटने वाले पेड़ों के डालो की छटाई का कार्य करने हेतु 3.06.2020 (बुधवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर साढे 12 बजे तक विद्युत शक्ति उपकेंद्र, जापानी से निर्गत आरा शहरी फीडर सं0-4 तथा विद्युत शक्ति उपकेंद्र, धरहरा से निर्गत मोम फैक्ट्री फीडर के सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
आरा सिविल कोर्ट में 4 जून से होगा न्यायिक कार्य
इस दौरान electricity-supply प्रभावित क्षेत्रो में हरी जी के हाता, महाराजा हाता, केजी रोड, पीर बाबा, जज कोठी रोड, क्लब रोड, पकड़ी चौक, गैस एजेंसी, मदन जी के हाता, बजाज शो रूम, कतिरा, गांधी नगर, डॉ. बीडी पांडेय, तिलकनगर, जयप्रकाश नगर, गांधी नगर, कनकपुरी,क्षधनुपरा बाई पास रोड, इब्राहीम नगर, विश्राम नगर हैं। यह जानकारी विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने दी।
भोजपुर डीएम ने चलाया रोको टोको अभियान
शारदीय नवरात्र शुरु, माहौल हुआ भक्तिमय,घरों एवं मंदिरों में हुई कलश स्थापना