Friday, April 25, 2025
No menu items!
HomeNewsआरा में पुलिस व हथियारबंद लुटेरों बीच मुठभेड़

आरा में पुलिस व हथियारबंद लुटेरों बीच मुठभेड़

Robbers Encounter Ara: जख्मी जवान अर्जुन कुमार ने बताया कि अपराधी एक व्यक्ति से पैसा छीन कर भाग रहा था। जब मैंने उसका पीछा किया तो उसने अपने पास रखे पिस्टल से मुझे गोली मार दी। जिससे वह जख्मी हो गया। दिनदहाड़े इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई

  • अपराधियों की गोली से पुलिस जवान जख्मी
  • पुलिस की जबाबी कार्रवाई में अपराधी को भी पैर में लगी गोली
  • बैंक में पैसा जमा करने गए पेट्रोल पंप संचालक से लूटकर भागने क क्रम में हुई मुठभेड़
  • जख्मी जवान का आरा के निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
  • अपराधी का सदर अस्पताल में हो रहा ईलाज
  • टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली मोहल्ले में गुरुवार की सुबह घटी घटना

Robbers Encounter Ara: आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली मोहल्ले में पेट्रोल पंप संचालक से पैसे लूट कर भाग रहे हथियारबंद लुटेरो एवं पुलिस बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पहले अपराधियों द्वारा पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों पर तबातोड़ कई राउंड फायरिंग की गई। जिसमें एक पुलिस जवान को गोली लग गई। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी भी गोली लगने से जख्मी हो गया। जख्मी जवान को गोली पेट के बीचो-बीच लगी है। जबकि अपराधी को गोली दाहिने पैर में जांघ पर लगी है। आनन-फानन में जख्मी जवान को इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

वहीं जख्मी अपराधी का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायल जवान को देखने के लिए निजी अस्पताल में एसपी, एएसपी व अन्य पुलिस अफसर पहुंचे। उन्होंने जख्मी जवान के बारे में चिकित्सक से बातचीत की। Ara Encounter जानकारी के अनुसार जख्मी जवान मूल रूप से मुंगेर जिला के नया रामनगर थाना क्षेत्र के कंतपुरा गांव निवासी राम बड़न मंडल का पुत्र अर्जुन कुमार है। वह वर्तमान में भोजपुर के नगर थाना में चीता टीम में कार्यरत है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

इधर, जख्मी जवान अर्जुन कुमार ने बताया कि अपराधी एक व्यक्ति से पैसा छीन कर भाग रहा था। जब मैंने उसका पीछा किया तो उसने अपने पास रखे पिस्टल से मुझे गोली मार दी। जिससे वह जख्मी हो गया। दिनदहाड़े इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी प्रमोद कुमार, एएसपी चंद्र प्रकाश एवं डीआईयू सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

वही इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरा के नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा स्थित एक पेट्रोल पंप है। उसी के मालिक कुछ पैसा लेकर टाउन थाना क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर स्थित एसबीआई के आरण्य देवी मीरगंज ब्रांच में जमा करने आए थे। जैसे ही वह बैंक के पास अपने बोलेरो गाड़ी से उतरे और बैंक के गेट में जाने की कोशिश की। तभी बगल से एक लड़का वहां आ गया और हथियार दिखाकर पैसा भरा झोला छीनकर भागता है।

हालांकि लोग यहां से पीछा करते रहें और कुछ दूरी पर हमारे क्रॉस मोबाइल के कुछ सिपाही थे, जो गश्ती करते हैं। इन लोगों ने उसकी घेराबंदी की, तो अपराधी द्वारा रेगुलर फायरिंग किया जाने लगा। जिसमें एक क्रॉस मोबाइल के सिपाही को पेट में गोली लगी है। इसके बाद पुलिस के तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें एक अपराधी को भी गोली लगी है। जिसे घेराबंदी कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद पुलिस द्वारा उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जिस पुलिस जवान को गोली लगी है उसका भी इलाज शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।

वही उन्होंने बताया कि अभी गैंग का पता नहीं है और एक लड़का सीसीटीवी वीडियो फुटेज में आया है। इनके साथ दो और लोग थे, जो भागने में कामयाब हो गए है। अपराधी जो पैसा भरा झोला लेकर भाग रहे थे वह झोला बरामद हो गया है। साथी जो अभियुक्त भागे हैं उनके साथ दो और अभियुक्त है, जो कुछ दूरी पर बाइक लेकर खड़े थे। अभियुक्तों को लेकर सभी सीमाओं को सील कर दिया गया। सभी थाने की पुलिस और गश्ती टीम जांच में लग गई है। संभवत हम लोग उन्हें भी जल्द ही पकड़ लेंगे।

उन्होंने बताया कि क्रॉस सिपाही और पब्लिक की सतर्कता से एक बड़ी घटना होने होने से बचा लिया गया है। अभी हम लोग जख्मी सिपाही का इलाज करा रहे हैं। हम लोगों की अभी प्राथमिकता जख्मी सिपाही की जान बचाना और भागे दोनों अभियुक्तों को पकड़ना है। एसपी ने बताया कि उस झोले में पैसे कितने थे, यह अभी पता नहीं चल पाया है। झोला बरामद हो गया है और उसमें रखे पैसे को भी अकाउंट कर लिया जाएगा।

Robbers Encounter Ara: पेट्रोल पंप संचालक बोले: बैंक में पैसा जमा करने से पहले ही हथियार के बल पर छीना पैसा

उधर, टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड निवासी ऋषभ कुमार जैन के पुत्र सह कतीरा स्थित विनायक पेट्रोल पंप के संचालक सुशांत कुमार जैन ने बताया कि मैं अपने घर से पेट्रोल पंप का चार 4 लाख 99 हजार 5 सौ रुपये बैंक में जमा करने आया था। जैसे ही मैं अपने वाज्ञन से उतरने के बाद बैंक में प्रवेश कर रहा था। तभी उसने पिस्टल दिखाकर मुझसे पैसा से भरा झोला छीन लिया और गाली में भागने लगा। जिसके बाद उन्होंने अपने बचाव में पास में रहे लाइसेंसी पिस्टल से एक राउंड फायरिंग भी की। लेकिन वह पैसा लेकर भाग गया। इसके बाद हम लोग पुलिस के साथ उसका पीछा किया, लेकिन वह नहीं पकड़ाया।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular