Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeकार से हाजमोला के कार्टून से अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

कार से हाजमोला के कार्टून से अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

कार से हाजमोला के कार्टून से अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

नगर थाने के सिंडिकेट के पास थानाध्यक्ष ने पकड़ी शराब की खेप

चोरी की बाइक से 45 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर
धराया

अलग-अलग मामले में नगर पुलिस ने आठ आरोपितों को किया गिरफ्तार

आरा। आरा नगर थाने की पुलिस ने
अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में अंग्रेजी और महुआ शराब की खेप बरामद की है‌। कार की डिक्की से हजमोला के कार्टन, तो कहीं चोरी की बाइक से शराब बरामद की गयी। इस दौरान एक कार, चोरी की बाइक और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। वहीं चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। अन्य मामलों में भी चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के सिंडिगेट के समीप छापेमारी कर एक मारुति कार से 180 एमएल का 140 पीस अंग्रेजी शराब और एक मोबाइल बरामद हुआ। शराब हाजमोला के कार्टन में रखी गयी थी‌। साथ ही एक अन्य बोरे से भी इस
180 एमएल की 145 बोतल व्हिस्की बरामद की गयी। इस मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमतपुर निवासी बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी तरह सब्जी गोला रोड में बाइक एक युवक के पास से 45 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी। उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया था। गिरफ्तार तस्कर मुफस्सिल थाना के श्रीनगर भकुरा गांव निवासी विशाल सिंह है। जब्त बाइक चोरी की बताई जा रही है, जो छपरा से चोरी गई थी। सपना सिनेमा मोड़ के समीप छापेमारी कर 47 लीटर देसी महुआ शराब के साथ शिवगंज निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। सपना सिनेमा मुसहर टोली के समीप छापेमारी कर 40 लीटर देसी महुआ शराब के साथ नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला निवासी बादल कुमार पासवान को धर दबोचा। उसकी गिरफ्तारी में सअनि समीर कुमार सिंह का सराहनीय योगदान रहा। शहर के भलुहीपुर मोहल्ले में छापेमारी कर सोनू कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। वह पूर्व के मामले में आरोपी था। उस पर 4 अप्रैल 2021 को मामला दर्ज था। उसकी गिरफ्तारी में पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा। इधर, मोबाइल चोरी में पकड़े गये चचेरे भाइयों को भी जेल भेज दिया गया। उनके पास से चोरी का एक मोबाइल भी बरामद किया गया।‌थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल चोरी के मामले में शहर के एमपी बाग निवासी मो. शाहिद और मो. आसिफ को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। इस संबंध में एमपी बाग निवासी राजेश कुमार द्वारा 4 जून 2022 को एफआईआर दर्ज कराया गया था। दोनों की गिरफ्तारी में पुअनि पुष्पा कुमारी का सराहनीय योगदान रहा।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular