Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरअंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, करनामेपुर ओपी पुलिस ने भेजा जेल

अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, करनामेपुर ओपी पुलिस ने भेजा जेल

English liquor seized: गिरफ्तार धंधेबाज बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के मनीपुर उधुरा गांव निवासी मधुबन कुमार चौधरी है। पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Bihar/Ara: भोजपुर जिला के शाहपुर थाना अंतर्गत करनामेपुर ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के देवमलपुर बहदुरी गांव के समीप से छापेमारी कर 180 एमएल की 40 पीस (English liquor seized) फ्रूटीनूमा अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में करनामेपुर ओपी में के इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि करनामेपुर ओपी पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी की तरफ से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप आ रही है। इसके बाद उत्तरप्रदेश-बिहार की सीमा से सटे देवमलपुर बहुदरी गांव के समीप छापेमारी कर 180 एमएल की 40 पीस फ्रूटीनूमा अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

गिरफ्तार धंधेबाज बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के मनीपुर उधुरा गांव निवासी मधुबन कुमार चौधरी है। पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular