Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरदरभंगा एडीएम के पैतृक घर पर ईओयू टीम का छापा, पांच घंटे...

दरभंगा एडीएम के पैतृक घर पर ईओयू टीम का छापा, पांच घंटे चली तलाशी

EOU Raids in Ratanpur: एडीएम द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने में ईओयू ने की कार्रवाई

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव स्थित पुस्तैनी मकान को खंगाला

आरा/बिहार: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने में फंसे दरभंगा के एडीएम अनिल कुमार सिन्हा के खिलाफ आर्थिक अपराई इकाई का शिकंजा कस गया है। ईओयू की टीम द्वारा गुरुवार को एक साथ उनके आरा स्थित पैतृक घर सहित तीन ठिकानों पर छापेमारी की गयी। इस क्रम में आरा के नजदीक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर स्थित पुश्तैनी घर पर भी ईओयू का छापा पड़ा। टीम ने करीब पांच घंटे तक एडीएम के घर सहित अन्य संपत्ति को खंगाला।

EOU Raids in Ratanpur: औरंगाबाद में डीटीओ रहते बालू माफियाओं को संरक्षण देने का एडीएम पर आरोप

खबरे आपकी सूत्रों के अनुसार टीम को आरा में भी एडीएम के काफी संपत्ति का पता चला है। एडीएम अनिल कुमार सिन्हा पर फिलहाल दरभंगा आपदा प्रबंधन के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन पर औरंगाबाद जिले में डीटीओ रहते बालू खनन में माफियाओं को पनाह देने का आरोप लगा था। जानकारी के अनुसार उन पर बालू की ओवरलोड गाड़ियों को बिना चेक किये जाने का आरोप है। उनके खिलाफ आठ दिसंबर को आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया गया था। उसी आधार पर ईओयू की टीम द्वारा कार्रवाई शुरू की गयी है। उसे लेकर गुरुवार को ईओयू की टीम उनके गांव रतनपुर पहुंची।

EOU Raids in Ratanpur 2
दरभंगा एडीएम के पैतृक घर रतनपुर में ईओयू टीम का छापा

जानकारी के मुताबिक एडीएम अनिल कुमार सिन्हा के पुस्तैनी घर के पास उनका मार्केट भी है। इसमें नौ दुकाने हैं। उनके द्वारा मकान की देखभाल के लिए केयर टेकर रखा गया है। उनके मकान में एक टेंट संचालक द्वारा अपना समान रखता है। कहा जा रहा है कि मार्केट का पैसा उनके एक नजदीकी को जाता है। मिली जानकारी के अनुसार एडीएम अनिल कुमार सिन्हा अक्सर अपने गांव आते रहते थे। पिता की पुण्य तिथि भी अपने पैतृक गांव में मनाते थे।

बताया जा रहा है कि ईओयू की चार अलग-अलग टीमें इनके तीन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एक टीम पटना स्थित घर, दूसरी टीम पटना के ही मजिस्ट्रेट कॉलोनी में स्थित घर, तीसरी टीम दरभंगा उनके सरकारी ऑफिस और घर को खंगाल रही है। जबकि चौथी टीम भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र रतनपुर गांव स्थित पुश्तैनी घर को खंगाल रही है। टीम उनकी संपत्ति की जांच और दास्तावेजों को खंगालने में जुटी है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular