Etawa Shahpur Accident: भोजपुर के शाहपुर के ईटवा गांव के पास सड़क हादसे में जख्मी स्कूली छात्रा की छठे दिन मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में शनिवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया।
- हाइलाइट :- Etawa Shahpur Accident
- इलाज के दौरान सदर अस्पताल में शनिवार की सुबह तोड़ा दम
- शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवा के समीप सोमवार सुबह जाम के दौरान बाइक गिरने से जख्मी हुई थी छात्रा
- परिजनों का आरोप: इंजेक्शन देने के बाद काला पड़ा शरीर, इलाज के बदले टरकाते रहे डाक्टर
आरा/शाहपुर: भोजपुर के शाहपुर के ईटवा गांव के पास सड़क हादसे में जख्मी स्कूली छात्रा की छठे दिन मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में शनिवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। मृत छात्रा ईटवा गांव निवासी संजीव सिंह की 12 वर्षीया पुत्री अनन्या कुमारी थी। वह नौवीं कक्षा की छात्रा थी और गांव स्थित हाई स्कूल में पढ़ती थी। परिजनों की ओर से इलाज में लापरवाही के कारण मौत होने का आरोप लगाया जा रहा है।
छात्रा की मां रेखा देवी ने बताया कि सोमवार की सुबह वह स्कूल से पैदल घर लौट रही थी। उस दौरान गांव के समीप मेन रोड पर जाम लगा था। वह भी जाम में फांसी थी, तभी एक बाइक उस पर गिर गई। उसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। तब उसे इलाज के लिए शाहपुर स्थित रेफरल अस्पताल ले जाया गया था। चार दिनों तक इलाज के बाद शुक्रवार की सुबह उसे आरा सदर अस्पताल लाया गया।
सदर अस्पताल में डाक्टर द्वारा देखने के बाद सूई और दवाइयां लिखी गई। शनिवार की दोपहर इमरजेंसी वार्ड में एक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उसे इंजेक्शन दिया गया। उसके बाद उसका शरीर काला पड़ने लगा। उसे लेकर वह ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी और डाक्टर के पास गई। लेकिन किसी ने उसका इलाज नहीं किया।सभी इधर जाओ-उधर जो कह कर टहलाते रहे। इसी बीच शनिवार की सुबह उसकी बेटी की मौत हो गई। रेखा देवी द्वारा डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों पर गलत इलाज करने और इंजेक्शन देने से बेटी की मौत होने का आरोप लगाया गया है।