Monday, February 24, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारराजदेव नगर भोजपुर मे उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, प्राथमिकी दर्ज

राजदेव नगर भोजपुर मे उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, प्राथमिकी दर्ज

Excise team attacked : सहार थाना क्षेत्र के राजदेव नगर पेरहाप अनुसूचित जाति टोला गांव में झड़प

Bihar/Ara: भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के राजदेव नगर पेरहाप अनुसूचित जाति टोला गांव में सोमवार की देर शाम अवैध शराब की बरामदगी को लेकर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम की ग्रामीणों से झड़प हो गई। इस दौरान ग्रामीणों और उत्पाद विभाग की पुलिस के बीच जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले, जिसमें करीब आधा दर्जन ग्रामीण और आधा दर्जन उत्पाद विभाग के पुलिस घायल हो गई।

उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर को भी चोटें आई हैं। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राजदेव नगर अनुसूचित जाति टोला के समीप आरा- अरवल मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर बवाल काटा। टायर जलाकर आगजनी भी की। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। सड़क जाम व हंगामा के कारण आने जाने वाले आम लोगों को खासा दिक्कत हुई।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Excise team attacked : उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर आलोक कुमार सहगल के नेतृत्व में एक टीम शाम करीब छह बजे के बाद राजदेव नगर अनुसूचित जाति टोला में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई हुई थी। उत्पाद विभाग की टीम ने शराब पीने के आरोप में राजदेव नगर निवासी जवाहिर राम एवं उदवंतनगर सुढ़नी गांव निवासी अनिल राम समेत पांच लोगों को धर दबोचा इस दौरान पकड़े गए लोगों को छुड़ाने का प्रयास किए जाने को लेकर विवाद बढ़ गया और झड़प हो गई । उत्पाद विभाग की मानें तो हमला कर चार-पांच लोगों को छुड़ा लिया गया है।

दूसरी ओर ग्रामीणों की मानें राजदेव नगर निवासी टोला सेवक शैलेंद्र राम के भाई स्व. कमलेश राम के देहांत उपरांत आयोजित श्राद्धकर्म भोज में अनिल राम शामिल होने आया था। गिरफ्तारी को लेकर शैलेंद्र राम की पत्नी सरस्वती देवी उत्पाद विभाग से छोड़ने की गुहार लगाने लगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग की टीम ने सरस्वती देवी के साथ लाठी डंडे से मारपीट की, जिसमें उनका सिर फट गया और बुरी तरह घायल हो गई।

महिला के सिर फटने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। दोनों तरफ से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। इसमें उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर आलोक कुमार सहगल, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार दुबे, एएसआई रामजी चौधरी सहित आधा दर्जन पुलिस बल घायल हो गए। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राजदेव नगर में टायर जलाकर आरा-अरवल पथ को जाम कर दिया।

तुरंत थानाध्यक्ष सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर छापेमारी दल को सुरक्षित भीड़ से निकाल लिए एवं सड़क जाम कर रहे लोगो को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया गया | प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है। हालांकि, विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सहार थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, चौरी थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत, नारायणपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।

करीब आठ दिनों में पुलिस बल पर हमले की यह दूसरी घटना

भोजपुर जिले में अवैध शराब बरामदगी के चक्कर में करीब आठ दिनों में पुलिस बल व उत्पाद विभाग पर हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व 26 मार्च को धोबहां ओपी के अगरसंडा-लाल बाजार में शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ईट-पत्थर से हमला कर शराब पीने के आरोप में पकड़े गए चार लोगों को छुड़ा लिया गया था। दारोगा अनिल सिंह समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसे लेकर 44 के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular