Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा में छींटाकशी का झूठा आरोप लगा दंपति समेत तीन को पीटा

आरा में छींटाकशी का झूठा आरोप लगा दंपति समेत तीन को पीटा

Paithanpur जख्मियों का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

खबरे आपकी बिहार/आरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पैठानपुर Paithanpur गांव में शुक्रवार की सुबह छींटाकशी करने का झूठा आरोप लगाकर दंपति एवं उसके बेटे की पिटाई कर दी गई। इससे तीनों जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार जख्मियों में पैठानपुर गांव निवासी सुरेन्द राम, उनकी पत्नी चंदा देवी एवं पुत्र पंकज कुमार है। इधर, जख्मी सुरेंद्र राम ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा उनके बेटे पर छींटाकशी करने का झूठा आरोप लगाकर दरवाजे पर आकर गाली-गलौज किया जा रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो दोनों पक्षों के बीच नोकझोक हुई। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने तीनो की पिटाई कर दी। हालांकि इस मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है

पढ़े :- फर्जी जांच रिपोर्ट संलग्न कर अवकाश पर चले गये दो डॉक्टर

पढ़े :- Basic Corona Care – सिलिंडर से मरीजों को आक्सीजन चढ़ाने के संबंध में बताया गया

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular