Friday, April 4, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरबिहिया एलआईसी प्रबंधक के सम्मान के विदाई समारोह आयोजित

बिहिया एलआईसी प्रबंधक के सम्मान के विदाई समारोह आयोजित

भोजपुर के बिहिया सेटेलाइट शाखा में हुआ कार्यक्रम

आरा जिले के बिहिया स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम (Bihiya LIC) के सेटेलाइट ब्रांच के मैनेजर मनोज कुमार सिंह के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित की गई। समारोह के दौरान उपस्थित एलआईसी एजेंटों ने मैनेजर के व्यवहार कुशलता व नेतृत्व की प्रशंसा की।

वही समारोह में अभिकर्ता व लियाफी के उपसभापति अरुण मिश्र ने मैनेजर के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि पटना डिवीजन में बिहिया सेटेलाइट ब्रांच (Bihiya LIC) की अलग पहचान बनी।

BK

अभिकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

भोजपुर में एसआई व एएसआई समेत चार दर्जन पुलिस अफसरों का तबादला

सम्मान समारोह का संचालन अभिकर्ता राजीव कुमार सिंह द्वारा किया गया। अभिकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया, कहा कि प्रबंधक महोदय के जुझारूपन और लगनशील व्यक्तित्व को बिहिया के स्थानीय अभिकर्ता हमेशा याद रखेंगे। ब्रांच मैनेजर ने एजेंटों को संबोधित करते हुए कहा कि अभिकर्ताओं का सहयोग भी बेहद ही यादगार रहा।

समारोह को वर्तमान शाखा प्रबंधक अनिल कुमार गिरी (Bihiya LIC) अभिकर्ता संजय कुमार दुबे, मनोरंजन पाठक, राजकुमार सिंह,शिवाशंकर ओझा,जयशंकर सिंह,नन्दजी सिंह,महेश राम,राजकिशोर सिंह,नरेंद्र कुमार सिंह,जय शंकर प्रसाद गोड़,निर्मल कुमार आदि लोगों ने सम्बोधित किया।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

आरा में हथियारों की खेप के साथ तस्कर गिरोह के तीन शातिर सदस्य गिरफ्तार

भोजपुर के बेलवनिया बाजार SBI बैँक से फर्जी अंगूठा निशान लगा पर्ची के माध्यम की गई निकासी

शाहपुर के आलू व्यवसायी के भाई को गोली मारकर घायल करने के मामले में नया मोड़

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular