Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
Homeखेलफुटबॉलआदर्श क्लब बेरथ ने राधा शरण सिंह कप पर जमाया कब्जा

आदर्श क्लब बेरथ ने राधा शरण सिंह कप पर जमाया कब्जा

Arrah Football Match: जिला फुटबॉल संघ भोजपुर आरा के तत्वावधान में आयोजित हुआ फाइनल मैच

विजेता टीम संघ के अध्यक्ष राममूर्ति प्रसाद और उप विजेता टीम को कैट के जिलाध्यक्ष प्रेम पंकज ने कप प्रदान किया

खबरे आपकी आरा: जिला फुटबॉल संघ भोजपुर आरा के तत्वावधान में रिम्मी टेडर्स पटना द्वारा प्रायोजित जिला फुटबॉल लीग चैम्पियनशिप 2021-22 (राधा शरण सिंह कप) वीर कुंअर सिंह स्टेडियम आरा में आयोजित फाइनल मैच आदर्श क्लब बेरथ टीम बनाम एनएसएससी आरा टीम के बीच बहुत ही शानदार प्रदर्शन के साथ एक-दूसरे टीम के साथ आक्रमण के साथ खेल खेला गया।

फाइनल मैच में खेल शुरू होते ही खेल के तीसरे मिनट में आदर्श क्लब बेरथ टीम के अजीत कुमार ने शानदार पहला गोल किया, इस तरह से मध्यांतर तक दोनों टीम का शानदार प्रदर्शन रहा और मध्यांतर तक आदर्श क्लब बेरथ टीम 1-0 गोल से आगे बढ़त बनाये, मध्यांतर के आगे दोनों टीम जबरदस्त प्रदर्शन के साथ खेल खेलते हुए एक दूसरे पर उतार चढ़ाव के साथ खेल खेलते हुए खेल 68 वें मिनट में एनएसएससी टीम के खिलाडी़ विकास सिंह ने पहला गोल करते हुए 01-01 के बराबरी पर ला दिया।

Arrah Football Match: सडेन डेथ में आदर्श क्लब बेरथ ने एनएसएससी आरा को 07-06 से हराया

फाइनल मैच में खेल का समय खत्म होने के बाद दोनों टीम बराबरी पर रहा। इसके बाद अतिरिक्त 15 मिनट का समय दोनों टीम को खेलने का समय दिया गया। अतिरिक्त समय में भी बराबरी पर 01-01 गोल से रहने के बाद टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया। टाई ब्रेकर में भी 06-06 से बराबरी पर रहा। इसके बाद सडेन डेथ का सहारा लिया गया जिसमें आदर्श क्लब बेरथ टीम 07-06 से विजयी रहा। इस फाइनल मैच के निर्णायक डब्लू कुमार, चितरंजन पाठक, प्रशांत सिंह एवं रमेश सिंह थे। फाइनल मैच के अध्यक्षता जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राममुर्ति प्रसाद जी, मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. एसएम ईसा मुख्य संरक्षक डीएफए भोजपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास कुमार सिंह सीएमडी रिम्मी टेडर्स पटना, प्रेम पंकज उर्फ ललन जी आजीवन सदस्य डीएफए भोजपुर, उपेन्द्र सिंह, बब्लू शुक्ला एवं जीतु चन्द्रवंशी जी थे।

Arrah Football Match 2
match of football, Berth won by defeating Arrah

मैच के पुर्व में अध्यक्ष, मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने खेल के मैदान में दोनों टीम के खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त किये और शुभकामनां दिये बेहतर खेलने के लिए और इसके बाद बैलुन और पटाखे छोड़े गए।, इस अवसर पर अतिथियों को बुके अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जो 2021-22 में जिला फुटबॉल संघ भोजपुर का आजीवन सदस्य बने, उन्हें मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित सदस्यों में विकास कुमार सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, लाल शरण सिंह, मोहन कुमार सिन्हा, अरुण कुमार सिंह, प्रेम पंकज उर्फ ललन जी एवं इन्द्रदीप नारायण सिन्हा एवं इसके अलावे लीग मैच के बेहतर कार्य करने को लेकर सुनिल कुमार सिंह, ज्योति प्रकाश, बुटन यादव, अशोक मानव, एवं घर्मेश उपाध्याय जी को सम्मानित किया गया।

इसके अलावे वर्ष 2018-19 में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए राणा प्रताप उर्फ दारा सिंह को भोजपुर में सबसे ज्यादा प्रतिभागी खिलाडी़ चयन के लिए तथा कृष्णा प्रसाद को खिलाड़ियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए लाल बहादुर लाल विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस आयोजन के प्रायोजक रिम्मी टेडर्स पटना के सीएमडी विकास कुमार सिंह, लाइफ टाईम एक्भिमेंट 2021-22 चर्चित डा. एस एम ईसा को दिया गया, विजेता एवं उपविजेता के खिलाड़ियों, कोच एवं मनेजर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

दस निर्णायकों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विजेता एवं उपविजेता टीम को कप दिया गया। दोनों रंगीन कप है, इसे तीन माह के अन्दर डीएफए भोजपुर को लौटा देना है। जिला ट्रायल की घोषणा बाद में की जायेगी, निर्णायकों का भुगतान के लिए सुचना दी जायेगी।

इस अवसर पर धीरज कुमार को तीरंदाजी में सब जुनियर में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लाने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लीग के संयोजक सुधीर कुमार सिंह, मो. अशफाक, अमर नाथ सिंह, मंगल सिंह, पंकज कुमार सिंह मंटु, रघुनंदन चौधरी प्रखण्ड शिक्षा पदाघिकारी चरपोखरी, शशिभूषण सिंह, मुकेश कुमार, रजि अहमद, कुमार मंगलम, कुमार विजय, नीरज सिंह, रजनीश पान्डेय, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

पढ़ें: भोजपुर फुटबॉल चैम्पियनशिप: गड़हनी बनाम आरा मैच टाइ रहा

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular