Friday, November 8, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर: बिना चालान और ओवरलोड दौड़ रहे सौ ट्रक जब्त, तीन करोड़...

भोजपुर: बिना चालान और ओवरलोड दौड़ रहे सौ ट्रक जब्त, तीन करोड़ का फाइन

Fine of three crores in Bhojpur: कोईलवर-छपरा फोरलेन पर जाम के खिलाफ पुलिस और जिला प्रशासन की कार्रवाई

  • डीएम और एसपी के नेतृत्व में मंगलवार तड़के टीम ने बोला धावा
  • पटना से आने वाले बालू लदे ओवरलोड ट्रकों की रोकथाम को बनाया गया चेक पोस्ट
  • वरीय अफसरों से पटना की ओर से आने वाले ट्रकों का रूट बदलने करने का अनुरोध

Bihar/Ara: भोजपुर में कोईलवर-छपरा फोरलेन सहित अन्य सड़कों पर जाम के खिलाफ पुलिस जिला और प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। मंगलवार तड़के डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने कोईलवर इलाके में धावा बोल दिया। उस दौरान मनभावन चौक से कोईलवर के बीच ओवरलोड और बिना चालान के दौड़ रहे करीब सौ ट्रकों को जब्त कर लिया गया।‌ इन ट्रकों पर करीब तीन करोड़ रुपए का फाइन किया गया है।

jhuniya
Abhay
diwali

वहीं पटना की ओर से आने वाले बालू लदे ओवरलोड ट्रकों की भोजपुर में इंट्री पर रोक लगाने के लिए भी जिला प्रशासन की ओर से कवायद तेज कर दी गयी है। उसके तहत आरा-पटना फोरलेन पर देव चौक मनभावन चौक के बीच स्थाई चेक पोस्ट शुरू किया जा रहा है। वहां चौबीस घंटे मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहेंगे।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

इसे लेकर डीएम और एसपी की ओर से मंगलवार को आदेश भी जारी कर दिया गया है। एसपी की ओर से चेक पोस्ट के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है। ऐसे में अब जांच के बाद ही पटना की ओर से आने वाले बालू लदे ट्रकों की भोजपुर में इंट्री मिल सकती है।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

छापेमारी में डीएम और एसपी के अलावे एसडीओ ज्योति नाथ शाहदेव, एएसपी हिमांशु व खनन पदाधिकारी सहित अन्य अफसर शामिल थे। काफी संख्या में पुलिस के जवान भी लगे थे। इधर, भोजपुर जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से ओवरलोड और बिना चालान के बालू ढुलाई करने वाले गिरोह में हड़कंप मचा है। इस धंधे में शामिल ट्रक मालिकों और चालकों में बेचैनी बढ़ गयी है।

Fine of three crores in Bhojpur: पटना की ओर से आ रहे ट्रकों से परेशानी, जाम की शिकायत पर छापेमारी

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि बालू लदे ओवरलोड ट्रकों के परिचालन की वजह से भोजपुर खासकर कोईलवर इलाके में आये दिन जाम की शिकायत मिल रही थी। जाम के कारण स्कूली वाहन और एंबुलेंस भी फंस जा रहे थे। ऐसे में स्कूली बच्चों और मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था। उसे देखते हुए मंगलवार तड़के उनके और डीएम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा गुप्त तरीके से कोईलवर इलाके में छापेमारी की गयी। उस दौरान प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी।

उन्होंने बताया कि पटना की ओर से आने वाले ट्रकों की वजह से भोजपुर में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। उसे देखते हुए कोईलवर के कपिलदेव चौक और मनभावन चौक के बीच स्थाई चेक पोस्ट चालू किया जा रहा है। वहां ट्रकों की जांच के बाद ही भोजपुर में इंट्री करने दी जाएगी। साथ ही वरीय अफसरों को भी इस मामले से अवगत कराते हुए पटना की ओर से आने वाले बालू लदे और ओवरलोड ट्रकों को दूसरे रूप से डायवर्ट कर चलाने का अनुरोध किया गया है।

कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन की ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात, बिना चालान और ओवरलोड ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाना पहली प्राथमिकता है। उसे लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है। किसी भी कीमत पर ओवरलोड ट्रकों को चलने नहीं दिया जायेगा। इस धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!