Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeअन्यसुबूत के साथ फाइन: इंटरसेप्टर लेजर गन व्हीकल से वाहनों की स्पीड...

सुबूत के साथ फाइन: इंटरसेप्टर लेजर गन व्हीकल से वाहनों की स्पीड ट्रैकिंग शुरू 

  • पहले तीन ट्रैकिंग में फंसे तीन वाहन, वसूला गया छह हजार का फाइन
  • आरा-पटना बाईपास स्थित न्यू ओवरब्रिज पर इंटरसेप्टर व्हीकल ने की स्पीड जांच 
  • रफ्तार के साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों की भी पहचान करेगी व्हीकल
  • एसपी बोले: जिले के सभी हाईवे पर रैंडमली वाहनों की स्पीड की होगी जांच

खबरे आपकी आरा: Fine with proof भोजपुर की सड़कों पर अब ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। निर्धारित रफ्तार से तेज गाड़ी दौड़ाने पर ट्रैफिक पुलिस सुबूत के साथ पकड़ रही और फाइन भी वसूल करने लगी है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से रविवार को इंटरसेप्टर लेजर गन व्हीकल से वाहनों की स्पीड की ट्रैकिंग शुरू की गयी है।

Fine with proof:भोजपुर पुलिस द्वारा स्पीड ट्रैकिंग की शुरुआत के पहले दिन तीन वाहन ट्रैकिंग में फंसे

आरा-पटना बाइपास पर शहर के न्यू पूर्वी ओवरब्रिज पर ट्रैफिक इंचार्ज प्रदीप कुमार सरकार के नेतृत्व में स्पीड ट्रैकिंग की शुरुआत की गयी। पहले दिन तीन वाहन पुलिस की ट्रैकिंग में फंस गये। इन वाहन चालकों से छह हजार रुपये का फाइन भी वसूल किया गया। इससे सड़क हादसों में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। यह इंटरसेप्टर व्हीकल तेज रफ्तार के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों की भी पहचान करेगी।

एसपी विनय तिवारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से जिले में पहली बार स्पीड इंटरसेप्टर लेजर गन व्हीकल से वाहनों की गति की जांच शुरू की गयी है। अब सभी हाईवे पर रैंडमली वाहनों की स्पीड की जांच की जायेगी। पहले दिन निर्धारित रफ्तार से तेज चल रहे वाहनों से छह हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बता दें कि हाईवे सहित विभिन्न सड़कों पर वाहन काफी तेज गति से दौड़ रहे हैं। इस कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं, जिसमें रोज लोगों की जानें जा रही है। इसे देखते हुये सरकार की ओर से स्पीड मापने वाली लेजर गन से लैस इंटरसेप्टर व्हीकल बिहार पुलिस के बेड़े में शामिल की गयी है। इससे पहले दिल्ली, महाराष्ट्र और तेलंगाना समेत कुछ अन्य राज्यों में तेज गति पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा इस व्हीकल का इस्तेमाल किया जा रहा है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular