आरा नवादा थाना व डीआईयू की टीम अन्य आरोपितों की धरपकड़ में जुटी
आरा (Ara) शहर के मौलाबाग निवासी चाय (tea) दुकानदार को गोली व चाकू मारने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। जख्मी दुकानदार के फर्दबयान पर पांच लोगों के खिलाफ केस किया गया है। सभी आरोपित मौलाबाग के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं। पुलिस ने एक आरोपित पुष्पेंद्र उर्फ बडे को गिरफ्तार कर लिया।
अब पुलिस अन्य आरोपितों की धरपकड़ में जुट गयी है। इसे लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। हालांकि आरोपित फरार हो गये हैं। वहीं इस घटना को एसपी ने काफी गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर आरा (Ara) नवादा थाना के साथ डीआईयू टीम भी धरपकड़ में लगी है।
शनिवार को केजी रोड स्थित एक लॉज में मारी गयी थी गोली
आरा शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों तक चला अभियान, दर्जनों भट्ठियों को भी पुलिस ने तोड़ा
बता दें कि (Ara) शहर के नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड स्थित लॉज में शनिवार को चाय (tea) दुकानदार को गोली व चाकू मार दिया। जख्मी मौलाबाग निवासी भोला प्रसाद का पुत्र शशि उर्फ भुअर है। उसकी पकड़ी रोड स्थित डा.ईसा के बगल में चाय (tea) की दुकान है। सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से दो गोली व एक बुलेट बरामद किया था।
शादी के 22 साल बाद जुड़वे पुत्र की हुई प्राप्ति-भोजपुर-रोहतास का पहला सफल आईवीएफ बेबी
Facebook-आरा में बर्थडे केक लेने गये रिटायर फौजी के बाइक की डिक्की से उड़ाये एक लाख